Scindia said- his property is 300 years old; Congress’s answer – a scorpion in Scindia’s pocket, every generation of his traitor | सिंधिया ने कहा- उनकी संपत्ति 300 साल पुरानी; कांग्रेस का जवाब- सिंधिया की जेब में बिच्छू, उनकी हर पीढ़ी गद्दार

Scindia said- his property is 300 years old; Congress’s answer – a scorpion in Scindia’s pocket, every generation of his traitor | सिंधिया ने कहा- उनकी संपत्ति 300 साल पुरानी; कांग्रेस का जवाब- सिंधिया की जेब में बिच्छू, उनकी हर पीढ़ी गद्दार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Scindia Said His Property Is 300 Years Old; Congress’s Answer A Scorpion In Scindia’s Pocket, Every Generation Of His Traitor

भोपाल15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कांग्रेस ने सिंधिया के बयान के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उन पर पलटवार किया है।

  • कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बच्चा-बच्चा जानता है कि सिंधिया परिवार ने ये जमीन कैसे हड़पी है
  • सिंधिया ने संपत्ति हड़पने के आरोपों पर आज कहा था कि उनकी संपत्ति 300 साल पुरानी है

मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वालों उपचुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज है। शुक्रवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस नेता आमने-सामने आ गए। सिंधिया के एक बयान को लेकर विपक्षी कांग्रेस ने पलटवार किया है। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि सिंधिया ने अपनी संपत्ति के बारे में कहा है कि 300 साल पुरानी मेरे परिवार की संपत्ति है, लेकिन बच्चा-बच्चा जानता है कि सिंधिया परिवार ने ये जमीन कैसे हड़पी।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और जीतू पटवारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर सिंधिया परिवार पर कई आरोप लगाए। पटवारी ने कहा कि कांग्रेस मांग करती है कि सिंधिया ट्रस्ट की जांच होना चाहिए। हर एक संपत्ति की जांच होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा नेता प्रभात झा सिंधिया की शिकायत कर चुके हैं और झा ने सिंधिया को भूमाफिया बताया था। जीतू पटवारी और सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि यदि हमारी सरकार आएगी, तो सबसे पहले सिंधिया के ट्रस्ट की जांच कराकर दोषियों को सजा दिलाएंगे।

सिंधिया परिवार को बताया गद्दार
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि सिंधिया कह रहे हैं कि कांग्रेस में कुछ नए महाराज हो गए हैं। सिंधिया कह रहे हैं कि मेरी क्या गलती मैं राज परिवार में पैदा हुआ? मगर सिंधिया की एक भी पीढ़ी ऐसी नहीं, जिसने गद्दारी न की हो। सिंधिया की जेब में तो बिच्छू है। कभी जेब से पैसे निकले नहीं। माधव राव सिंधिया ने भी कांग्रेस से गद्दारी कर अलग पार्टी बनाई थी।

सिंधिया ट्रस्ट की जांच की मांग

जीतू पटवारी ने कहा कि सिंधिया परिवार ने झांसी की रानी को मरवा डाला था। कांग्रेस मांग करती है कि सिंधिया ट्रस्ट की जांच होना चाहिए। कमलनाथ जी आने वाले हैं, शिवराज जी जाने वाले हैं। अगर हमारी सरकार आएगी, तो सिंधिया ट्रस्ट की जांच कराई जायेगी। यदि जमीन ठीक होगी, तो कोई कार्रवाई नहीं होगी। और यदि जमीन को लेकर हेराफेरी की गई होगी तो किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।



Source link