- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Slow Start Of Project; The Dilapidated Government House In Pari Bazar Ram Nagar Broke, But The Debris Could Not Rise Even In 20 Days
भोपालएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
- सितंबर के दूसरे सप्ताह में दावा किया था कि एक अक्टूबर से निर्माण शुरू हो जाएगा
- अनुमान… अभी निर्माण शुरू होने में लग सकता है एक महीने का समय
लंबे इंतजार के बाद राम नगर में शुरू हुए बीडीए के बारा महल-परी बाजार रीडेंसिफिकेशन प्रोजेक्ट की गति शुरुआत में ही धीमी लग रही है। सितंबर के दूसरे सप्ताह में सरकारी मकान खाली कराते समय दावा किया गया था कि एक अक्टूबर से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, लेकिन साइट देखकर लगता है कि इसमें कम से कम एक माह का समय लगेगा। जर्जर सरकारी मकान तोड़ने का काम 16 सितंबर को पूरा हो गया था, लेकिन 20 दिन बाद भी इन मकानों का मलबा नहीं उठ पाया है। जिस गति से यहां से रोजाना मलबा जा रहा है, उसे देखकर लगता है कि मलबा हटाने में एक सप्ताह का समय और लग सकता है।
एक-दो मकान खाली होना शेष-बीडीए को शुरुआत में जो 71 मकान तोड़ना थे, इनमें से एक-दो मकान अब भी खाली होना रह गए हैं। इनमें रह रहे लोगों को अब तक नए मकान आवंटित नहीं हुए हैं।
निगम से अनुमति ली- पेड़ कटाई का काम शुरू
रीडेंसिफिकेशन की साइट पर 257 पेड़ों को काटने का सिलसिला शुरू हो गया है। बीडीए के अधिकारियों के अनुसार इन पेड़ों के क्षतिपूर्ति पौधरोपण के लिए सीपीए में राशि जमा कराने के बाद नगर निगम से अनुमति लेकर पेड़ काटे जा रहे हैं और लकड़ी भी निगम के स्टोर में जमा कराई जा रही है।
कुछ छोटी-छोटी बाधाएं हैं
रिडेंसिफिकेशन प्रोजेक्ट के लिए साइट क्लियर करने का काम चल रहा है। कुछ छोटी-छोटी बाधाएं हैं। इन्हें दूर किया जा रहा है। एक सप्ताह में निर्माण शुरू हो जाएगा।
एसके मिश्रा, एक्जीक्युटिव इंजीनियर, बीडीए