Supporters of Congress-BJP candidates bought forms on the first day of the nomination process; No one deposited | नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशियों के समर्थकों ने खरीदे फार्म; जमा किसी ने नहीं किया

Supporters of Congress-BJP candidates bought forms on the first day of the nomination process; No one deposited | नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशियों के समर्थकों ने खरीदे फार्म; जमा किसी ने नहीं किया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Supporters Of Congress BJP Candidates Bought Forms On The First Day Of The Nomination Process; No One Deposited

रायसेन4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश में उपचुनावों को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है, इसके तहत रायसेन जिले की सांची विधानसभा सीट में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

  • सांची में तीन जगह होंगी चेकिंग, उसके बाद ही प्रत्याशी और प्रस्तावकों को मिल पाएगा प्रवेश
  • शुक्रवार से नामांकन फार्म जमा होने लगे है, नामांकन की यह प्रक्रिया 16 नवंबर तक चलेगी

सांची विधानसभा उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होना है। इसके लिए शुक्रवार से नामांकन फार्म जमा होने लगे है। नामांकन की यह प्रक्रिया 16 नवंबर तक चलेगी। नाम वापसी 17 अक्टूबर को होगी। पहले दिन किसी ने भी नामांकन फार्म जमा नहीं कराया है, जबकि छह लोगों ने रसीद कटवा कर नामांकन फार्म खरीदा है। नामांकन फार्म जमा करने के लिए तहसील परिसर स्थित अनुविभागीय कार्यालय को आरओ कक्ष बनाया गया है। यहां तक पहुंचने के लिए तीन स्थानों पर कड़ी चेकिंग व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं पूरे तहसील परिसर को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है।

सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक विधानसभा उपचुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी एमएल खरे के पास नामांकन फार्म होंगे। जबकि यहां पर उनके सहयोग के लिए डिप्टी कलेक्टर प्रियंका मिमरोट और मोतीलाल अहिरवार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।

भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के लिए खरीदे फार्म, पहला फार्म पठारी की विंध्या बेडिया ने लिया

सांची विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है । पहले दिन सबसे पहला फार्म पठारी की विंध्या बेडिया ने प्राप्त किया । इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी डॉ. प्रभुराम चौधरी और कांग्रेस प्रत्याशी मदन चौधरी के लिए भी उनके समर्थक फार्म लेकर गए हैं । चौथा फार्म सांची के मुन्नालाल ने लिया है । पहले दिन चार लोगों ने नामांकन पत्र के लिए रसीद कटवाई है ।

प्रत्याशियों की सुविधा के लिए बनाया हेल्प डेस्क
उम्मीदवारों की सुविधा को देखते हुए सांची विधानसभा क्षेत्र के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है। इस हेल्प डेस्क पर नायब तहसीलदार शिवांगी खरे के साथ अन्य कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है, जो उम्मीदवारों द्वारा दिए जाने वाले आवेदनों का अवलोकन करेंगे। वही कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने के दृष्टिकोण से सभी अफसर व कर्मचारी मास्क पहने हुए दिखे।

प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग
नामांकन के लिए पहुंचने वाले प्रत्याशियों को नामांकन स्थल के प्रवेश द्वारा पर पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। उसके बाद सैनिटाइज होकर ही निर्वाचन पदाधिकारी के कक्ष में प्रवेश करने की व्यवस्था की गई है। उम्मीदवार के साथ अधिकतम दो लोग ही कक्ष में प्रवेश करेंगे।

नामांकन स्थल के पास धारा 144 लागू
नामांकन स्थल तहसील परिसर के आसपास दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 का प्रयोग करते हुए निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आचार संहिता और कोविड- 19 नियमों के अनुसार उम्मीदवारों के लिए कई सख्त आदेश निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी किए हैं।

सुरक्षा व्यवस्था ऐसी की परिंदा भी पर न मारे सके
नामांकन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए हैं। सुरक्षा ऐसी है कि परिंदा भी पर न मार सके। तहसील परिसर के मेन गेट, इसके बाद बैरिकेटस लगाकर और तीसरे नंबर पर आरओ कक्ष के बाहर चेकिंग की व्यवस्था रहेगी। यहां पर सब इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों के साथ पुलिस के जवान तैनात किए गए है, जो यहां से आने वाले लोगों की चेकिंग करेंगे। नामांकन स्थलों और आसपास के इलाकों में दंडाधिकारियों के साथ पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

22 पॉइंट के गाइडलाइन चस्पा किया
निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रत्याशियों के लिए कुल 22 पॉइंट के दिशा-निर्देश तय किए गए हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए पांच हजार रुपए की जमानत राशि तय की गई है। वहीं इस बार कोविड महामारी को देखते हुए एक प्रत्याशी के साथ केवल दो ही समर्थक नामांकन के लिए साथ अंदर जा सकते है तथा सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है।

साइकिल चलाकर कलेक्टर- एसपी ने किया जागरूक
सांची विधानसभा उपचुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए स्वीप के तहत शुक्रवार को साइकिल रैली निकाली गई, जिसमें कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला स्वयं साइकिल चलाकर उत्कृष्ट विद्यालय से स्टेडियम तक पहुंचे। इस रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी शामिल होकर लोगों को कोविड के साथ मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया।



Source link