Three incapacitated suicide cases filed in Brahmakundi case | ब्रह्माकुंडी मामले में तीन आराेपियाें पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज

Three incapacitated suicide cases filed in Brahmakundi case | ब्रह्माकुंडी मामले में तीन आराेपियाें पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज


धार18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • पीड़ित पक्ष ने एसपी से की हत्या का केस दर्ज करने की मांग

ब्रह्माकुंडी में एक कुएं से मंगलवार की सुबह मिली महिला की लाश के मामले में नाैगांव पुलिस ने तीन लाेगाें पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है। जबकि पीड़ित पक्ष ने एसपी से हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है। ब्रह्माकुंडी निवासी बंजारा समाज के लाेग पीड़ित परिवार के सदस्यों के साथ गुरुवार की दाेपहर में एसपी ऑफिस पहुंचे और आवेदन दिया। एसपी काे दिए आवेदन में मृतक महिला सब्बाे बाई 30 निवासी ब्रह्माकुंडी के भाई अंतरसिंह पिता हीरालाल झिंझर में आराेप लगाया है कि 4 अक्टूबर सब्बाेबाई के पड़ाेस में रहने वाली गुलाबबाई उर्फ गुल्लीबाई पति धन्नालाल चोपड़ा ने घर बुलाकर उसके साथ मारपीट की।

5 अक्टूबर काे जब सब्बाेबाई नहीं मिली ताे हमने उसकाे ढूंढा, उसके घर का दरवाजा खुला था। दाेपहर में मैं और पिताजी हीरालाल पड़ाेस मे रहने वाले धन्नालाल चोपड़ा के घर गए, मारपीट करने के बारे में पूछा ताे हमारे साथ भी गालीगलाैज की गई। धन्नालाल के बेटे नंदा ने भी धमकाकर भगा दिया। मंगलवार काे सुबह कुएं से उसकी लाश मिली। उसकी पीठ पर मारपीट के निशान थे। गले पर नाखूनाें से खराेंचें थी। उसे तैरना आता था, उसके साथ दुष्कर्म कर उसे मारकर कुएं में फेंक दिया गया।

मामले में नाैगांव थाने के टीआई आनंद तिवारी का कहना है कि फरियादी अंतरसिंह की रिपाेर्ट पर आराेपी गुलाबाई, धन्नालाल और उनके बेटे नंदा चोपड़ा के खिलाफ धारा 306, 120बी, 201, 294, 323, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। अभी पीएम रिपाेर्ट नहीं आई है।



Source link