कोरोना काल में बढ़ा चुनावी खर्च, अब प्रत्याशियों के खर्चे में ही जुड़ेंगे मास्क, सेनेटाइजर और PPE किट के दाम | bhopal – News in Hindi

कोरोना काल में बढ़ा चुनावी खर्च, अब प्रत्याशियों के खर्चे में ही जुड़ेंगे मास्क, सेनेटाइजर और PPE किट के दाम | bhopal – News in Hindi


उपचुनाव में सभा और रैलियों में खर्चे को लेकर पूरा खाका तैयार है.

उपचुनाव (Bye election) में चाय, भोजन, माला, टेबल-कुर्सी और मंच के दाम तय कर दिए गए हैं. चाय पिलाने पर उम्मीदवार के खाते में 5 रुपए तो पोहा कचोरी और समोसा खिलाने पर 7-7 रुपए प्रति नग जोड़े जाएंगे.

भोपाल. कोरोना संक्रमण (Corona Infection) काल के दौरान हो रहे उपचुनाव में जहां चुनाव आयोग का खर्च बढ़ा है, तो वहीं प्रत्याशियों के खर्चे में भी इजाफा हुआ है. उपचुनाव में खर्चे को लेकर प्रत्याशी जरूर थोड़ी सी मुश्किल में हैं. इस बार प्रत्याशियों के खर्चे में राजनीतिक रैलियों (Political Rallies) और सभाओं के खर्चे के साथ- साथ मास्क, सेनिटाइजर और पीपीई (Sanitizer And PPE kit) किट का खर्चा भी जोड़ा जा रहा है. एन 95 मास्क के 150 रुपए, सैनिटाइजर के 40 रुपए प्रत्याशियों के खाते में जोड़े जाएंगे.

पीपीई किट पहनने पर  जोड़े जाएंगे 300 रुपए
उपचुनाव में सभा और रैलियों में खर्चे को लेकर पूरा खाका तैयार है. एन-95 मास्क के 95 से 150 रुपए तय हुए हैं. सेनेटाइजर 35 से 40 रुपए मिलीलीटर, सेनेटाइजर 800 से 1000 रुपए 5 लीटर, फेस शील्ड 50से 60 रुपए, सेनेटाइज़र मशीन 2.50 से 3 हज़ार प्रति यूनिट, पीपीई किट 500 रुपए चिकित्सा उपयोग की, सामान्य उपयोग की पीपीई किट के 250से 309 रुपय तय, हेड कवर 1.20 रुपए और डिस्पोजल मास्क 1.85 रुपए किए तय किए गए हैं.

चाय, पोहा, कचोरी और समोसे के साथ 7-7 रुपए तयउपचुनाव में चाय, भोजन, माला, टेबल-कुर्सी और मंच के दाम तय कर दिए गए हैं. चाय पिलाने पर उम्मीदवार के खाते में 5 रुपए तो पोहा कचोरी और समोसा खिलाने पर 7-7 रुपए प्रति नग जोड़े जाएंगे. एक किलो गुलाब के फूल खर्च करने पर 50 रुपए और गेंदे के फूल खर्च करने पर 30 रुपए  प्रत्याशी के खर्च में जोड़े जाएंगे.  झंडे., बैनर और पोस्टर का खर्चा भी उम्मीदवारों के खाते में जोड़ने को लेकर इन सभी के दाम भी तय कर दिए गए हैं.

चुनाव आयोग ने खर्च की सीमा में नहीं किया बदलाव
उपचुनाव में उम्मीदवार 28 लाख रुपए खर्च कर सकेंगे. उम्मीदवारों के लिए खर्च की सीमा 28लाख रुपए ही है. चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के खर्च की सीमा में कोई बदलाव नहीं किया है. लेकिन अब 28 लाख रुपए के अलावा प्रत्याशियों के खर्चे में रैली, मास्क, सेनेटाइजर, हैंड कवर, खाने- पीने का खर्चा भी उम्मीदवारों के खातों में जोड़ा जा रहा है.





Source link