- Hindi News
- Local
- Mp
- Hoshangabad
- The Sand Chare Was Dodging For A Year, The Police Caught And Beaten, Three Suspended, Policemen Seen Fighting With The Warrant Of Sand Chari
हाेशंगाबाद6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रेत चाेरी के मामले में स्थाई वाॅरंटी आराेपी एक साल से पुलिस को चकमा दे रहा था। जब आराेपी शिवपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा ताे उसकी जमकर धुनाई कर दी। लेकिन इस बीच किसी ने पुलिस द्वारा मारपीट का वीडियाे बनाकर साेशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियाे में दिखाई दे रहे सिवनी मालवा थाने के दाे आरक्षक संदीप शर्मा और आरक्षक राकेश मंडलाेई व शिवपुर थाने के प्रधान आरक्षक पर्वत सिंह काे एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया। एसपी संताेष सिंह गाैर ने बताया कि वीडियाे में पुलिस कर्मी आराेपी के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। तीनाें काे निलंबित कर दिया है। तीनाें काे लाइन अटैच किया गया है।
वीडियो में ये दिख रहे
स्थाई वारंटी आरेापी रूपेश बाथव (28) के साथ मारपीट करते आरक्षक संदीप शर्मा, राकेश मंडलाेई व शिवपुर थाने के प्रधान आरक्षक पर्वत सिंह दिखाई दे रहे हैं। एसडीओपी सौम्या अग्रवाल ने बताया वीडियो सामने आया है। उसकी जांच की जाएगी।