14 thousand gas cylinders and 25 thousand rupees liquor seized from hotels | होटलों से 14 गैस सिलेंडर व ढाबों से 25 हजार रुपए की शराब जब्त

14 thousand gas cylinders and 25 thousand rupees liquor seized from hotels | होटलों से 14 गैस सिलेंडर व ढाबों से 25 हजार रुपए की शराब जब्त


खरगोनएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक
  • राजस्व व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की

घरेलू गैस के होटलों में उपयोग को लेकर राजस्व व खाद्य विभाग ने शनिवार को बालसमुद, कसरावद फाटा और निमरानी में कार्रवाई की। इस दौरान 14 गैस सिलेंडर जब्त किए गए। नायब तहसीलदार राहुल सोलंकी व नरेंद्र मुवेल ने बताया कलेक्टर के आदेश पर शनिवार को होटलों की जांच की गई। यहां घरेलू गैस के सिलेंडर का उपयोग होना पाया गया। 9 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के प्रकरण बनाकर 14 सिलेंडर जब्त किए गए। इसका बाजार मूल्य करीब 20 हजार 300 रुपए है। ढाबों पर भी जांच की। यहां से 25000 रुपए मूल्य की शराब जब्त की गई। कार्रवाई में खाद्य अधिकारी साथ थे।



Source link