- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Assistant Engineer Dies In Accident, Order To Give Compensation Of Rs 1 Crore 22 Lakh To Insurance Company
इंदौर22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बिजली विभाग में जेई के पद पर पदस्थ जय समीर इक्का की हादसे में मौत हो गई थी।
- बिजली विभाग के जेई इक्का की गाड़ी को एक तेजगति ट्रक ने फरवरी 2018 में टक्कर मार दिया था
- जिस ट्रक ने टक्कर मारी थी, उसका इंश्योरेंस था, परिवार ने कोर्ट में क्षतिपूर्ति के लिए आदेवन किया था
दो साल पहले अपनी गाड़ी से राजगढ़ जा रहे बिजली विभाग के जेई की सड़क हादसे में मौत के मामले में कोर्ट ने इंश्योरेंस कंपनी को क्षतिपूर्ति राशि चुकाने के आदेश दिए हैं। जेई को जिस ट्रक ने टक्कर मारी थी, उसका उक्त बीमा कंपनी से इंश्योरेंस था। कोर्ट ने कंपनी को पीड़ित परिवार को 1 करोड़ 22 लाख 78 हजार रुपए देने के आदेश किए हैं। केस लड़ रहे वकील के अनुसार संभवत: यह प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सीडेंट क्लेम मुआवजा चुकाने का फैसला है।

एडवोकेट राजेश खंडेलवाल ने दी जानकारी।
एडवोकेट राजेश खंडेलवाल ने बताया कि बिजली विभाग में जेई के पद पर पदस्थ जय समीर इक्का फरवरी 2018 में अपने स्कॉर्पियो वाहन से राजगढ़ जा रहे थे। रास्ते में एक तेजगति ट्रक ने उनकी गाड़ी को चपेट में ले लिया, जिससे इक्का की माैके पर ही माैत हाे गई। पूरे मामले को लेकर परिजनों ने क्षतिपूर्ति के लिए कोर्ट से गुजार लगाई थी। उनका कहना था कि वे परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे, उनके जाने के बाद उनके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई। करीब एक साल 8 महीने तक चले इस केस में न्यायाधीश ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुनाते हुए इंश्योरेंस कंपनी को एक करोड़ 22 लाख 78 हजार रुपए परिजनों को हुई क्षति पूर्ति के रूप में राशि देने के आदेश दिए।