दूधी7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ग्राम टाकीजपुरा में शनिवार काे मोहल्ला लाइब्रेरी का उद्धाटन जनशिक्षक संजय मलतारे ने रानू सवासे के हाथों किताब सौंपकर किया। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और ब्लॉक शिक्षा केंद्र के सहयोग से धरमपुरी ब्लॉक के कुछ चुनिंदा प्रायमरी स्कूल वाले गांवों में मोहल्ला लाइब्रेरी खोलने का अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत गांव के ही किसी युवक एवं युवती को स्वैच्छिक रूप से कार्य करने के लिए तैयार किया जाएगा। वाॅलेंटियर को शैक्षणिक सहयोग और प्रशिक्षण आदि का काम फाउंडेशन ही करेगा।
स्थानीय समुदाय, शिक्षक साथियों एवं फाउंडेशन के मार्गदर्शन में इन पुस्तकालयों का संचालन नियमित रूप से हाेगा। मोहल्ला लाइब्रेरी की शुरुआत अब तक दूधी, बगड़ीपुरा, रामपुरा एवं दसोड़ा में हो चुकी है। बीआरसी ओमेंद्र सिंह चौहान ने बताया हमारे स्कूल और इन गांवों के लिए ये बहुत ही महत्वपूर्ण बात है कि बच्चों को अब उनके मोहल्ले में ही पढ़ने के लिए किताबें उपलब्ध होंगी। क्योंकि पाठ्यपुस्तक के अलावा इस तरह के साहित्य से बच्चे चहुंमुखी विकास कर आगे बढ़ेंगे।
फाउंडेशन की ओर से दिनेश पटेल ने कहा किताब पढ़ने की संस्कृति आज के दौर में बहुत कम हो गई है। ऐसी महामारी के दौर में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो और वे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अन्य तरह की रचनात्मक गतिविधियों से भी इस लाइब्रेरी के जरिए सीधे जुड़ पाएंगे। यह काम अभिभावक, ग्रामीणाें व स्थानीय जन प्रतिनिधियों के सहयोग के बिना अधूरा कहा जाएगा। आगामी समय में अन्य स्कूलों व गांवों में भी लाइब्रेरी शुरू करेंगे। सुंद्रैल हायर सेकंडरी स्कूल प्राचार्य कल्पना सत्या ने ग्राम बगड़ी के पुस्तकालय का उद्घाटन कर कहा इस तरह के पुस्तकालय से इन बच्चों का विकास होगा और वे अपनी पढ़ाई के अलावा इस तरह की अन्य गतिविधियों से जुड़ेंगे।
फाउंडेशन से श्याम परिहार, आदित्य प्रकाश ने बच्चों के साथ कुछ शैक्षणिक गतिविधियां कर पोस्टर प्रदर्शनी लगाई। शिक्षक सुनील पटेल, रंजना गोयल, रमा अलावा, जयपाल सोलंकी, ज्योति वर्मा, धर्मेंद्र पटेल, स्कूल के विद्यार्थी एवं स्थानीय ग्रामीण माैजूद थे।