- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Breaking The Tejgati Trola Divider, Entered The Rogue Side Cafe, Took The Car And Scooty In The Grip, The Woman Riding The Scooty Jumped And Fell Away.
इंदौर17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सड़क किनारे खड़ी कार को ट्राले ने आगे से टक्कर मारी।
- हादसा बाणगंगा थाना क्षेत्र के अरविंदो चौराहे के पास देर रात हुआ, हादसे में दो लोग घायल
- उज्जैन की तरफ जा रहा तेजगति ट्राले का अचानक संतुलन बिगड़ा, ट्राला चालक मौके से भागा
बाणगंगा थाना क्षेत्र के अरविंदो चौराहे के पास शनिवार रात सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गए। एक तेजगति ट्राले ने डिवाइडर कूदकर रॉन्ग साइड में पहले एक कार को चपेट में लेते हुए स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद सड़क किनारे मौजूद एक कैफे में जा घुसा। गनीमत रही कि कैफे में कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। स्कूटी में टक्कर लगने से उसमें सवार दोनों लोग उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर घायल हो गए। दाेनों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हादसा बाणगंगा थाना क्षेत्र के अरविंदो चौराहे पर हुआ। उज्जैन की तरफ जा रहा एक तेजगति ट्राला अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइड तोड़ते हुए सड़क की दूसरी ओर जा पहुंचा। यहां स्कूटी सवार और एक कार से जा टकराया। इसके बाद एक कैफे को चपेट में ले लिया। हादसे में घायल स्कूटी सवारों को तत्काल निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर अज्ञात कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

डिवाइडर को तोड़ते हुए ट्राला कैफे में जा घुसा।
थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ मैं घटना स्थल के पास ही था। संभवत: बाइक सवार युवक-युवती को बचाने में तेजगति से आया ट्रॉला डिवाइडर कूदकर सड़क के दूसरी ओर जा पहुंचा और एक टीन शेड को तोड़ता हुआ कार को टक्कर मार दी। हादसे में एक दो लोग घायल हुए हैं। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। ट्रॉले को रात में ही सड़क से हटा लिया गया।

हितेश ने बताया कि रात सवा 10 बजे के करीब हादसा हुआ।
द टी हाउस के मालिक हितेश ने बताया कि शाॅप में बैठा हुआ था। रात 10 बज चुके थे, ग्राहकों का हिसाब करने उन्हें रवाना कर दिया था। मैं भी किचन में सफाई करवाकर निकलने ही वाला था। मैंने भीतर जाकर किचन की खिड़की खोली तो देखा कि ट्रॉला रोड के दूसरी ओर से आ रहा है। रॉन्ग साइड से आए ट्रॉले ने मेरे देखते ही देखते कैफे को चपेट में ले लिया। कैफे को तोड़ने हुए एक कार और स्कूटी को टक्कर मार दी। कार सवार दो लोग और स्कूटी सवार दो घायल हो गए। एक महिला की हालत सीरियस है।