बल्देवगढ़2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
थाना क्षेत्र में बिना किसी वैध परमिट के निकल रही दो बसों को पुलिस ने जब्त किया है। थाना क्षेत्र में लंबे समय से दिल्ली महानगरों की ओर बिना किसी परमिट की बसें संचालित की जा रही थी। जिसको लेकर बल्देवगढ़ थाना पुलिस द्वारा बिना परमिट व क्षमता से अधिक सवारी भरकर जा रही बसों को पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस के अनुसार बड़ा मलहरा से दिल्ली जा रही बस क्रमांक यूपी 93 बीटी 9798 के चालक के पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस था न ही चालक बर्दी में था। उसके पास बस का बीमा भी नहीं मिला। जिस पर पुलिस ने वाहन को रोककर उस पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर परिवहन विभाग को भेजा है। वहीं दूसरी बस छतरपुर से दिल्ली जा रही थी।
बस क्रमांक यूपी 78 एफटी 9163 का चालक भी बिना किसी वैध परमिट के संचालित कर रहा था। उनके पास भी बीमा नहीं था। पुलिस ने विभिन्न धाराओं व मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं सहित कार्रवाई की है।