- Hindi News
- Local
- Mp
- Chief Minister Shivraj Singh Chauhan Said Now Before Every Speech, I Will Sit On My Knee And Bow To The Public, My God; Taunted On Kamal Nath After Prime Minister’s Program
भोपाल4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कमलनाथ के घुटने के बल बैठकर प्रणाम करने पर टिप्पणी करने के बाद शिवराज ने अब हर कार्यक्रम में इसी तरह प्रणाम करने की प्रतिज्ञा ली है।
- केंद्र सरकार ने आज ग्रामीणों को उनके घर के मालिकाना हक के कागजात दिए
- सीएम बोले- अब हमारे ग्रामीण भी अब अपने मकान पर लोन ले सकते हैं
मध्यप्रदेश में उपचुनाव के दौरान दो दिन पहले मंदसौर के सुवासरा में घुटने पर बैठकर प्रणाम करने के मामले में अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी प्रतिज्ञा ली है। उन्होंने कहा कि उन्हें बताना चाहता हूं, अब मैं हर भाषण से पहले घुटने पर बैठकर जनता को प्रणाम करूंगा। मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है और जनता मेरा भगवान।
कांग्रेस ने कोई विकास नहीं किया, तो विकास की बात कैसे करेंगे। मैं सिर्फ नारियल लेकर चलता नहीं हूं। उसे फोड़ता हूं, ताकि लोगों के विकास के कार्य शुरू हो सकें। यह बात उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को गांव में उनके मकान के मालिकाना हक देने के कार्यक्रम के दौरान कही। वे इसमें ऑनलाइन के माध्यम से शामिल हुए थे। प्रधानमंत्री ने रविवार को देश के साथ ही प्रदेश के सीहोर, हरदा और डिंडोरी के ग्रामीणों को उनके मकान के कागजात दिलवाए।

प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश के डिंडोरी के ग्रामीण को मकान के कागजात ऑन लाइन के माध्यम से दिए।
सीएम बोले प्रधानमंत्री की एक बड़ी सौगात
इस अवसर पर शिवराज ने कहा कि स्वामित्व योजना से हितग्राहियों को सीधा लाभ होगा। प्रधानमंत्री ने एक और बड़ी सौगात किसानों और ग्रामीणों को दी है। परिवार बैंक से कागजी गारंटी पर लोन भी ले सकेंगे। हमने कोरोना काल में तेज गति से निर्माण का काम किया। अब गांवों में विकास की गंगा बहेगी। कांग्रेस ने कुछ नहीं किया, हम जन विकास के काम करते हैं तो हम पर टिप्पणी करते हैं। शिवराज के घुटने पर आने वाले कांग्रेस के आरोप ओर कहा- हमारे संस्कार हैं। जनता के सामने झुकना और कांग्रेस का काम है कुचलना। यह संस्कारों की बात है।
यह कहा शिवराज सिंह
मैं तो सदैव अपनी जनता के चरणों में शीश झुकाता हूं। मेरे घुटनों पर बैठने से जिन्हें तकलीफ है, उनकी जनता को कुचलने की प्रवृत्ति रही है। वे आपातकालीन मानसिकता के लोग हैं। मेरे लिए तो मध्यप्रदेश की जनता ही मेरी भगवान है। pic.twitter.com/ENuSpUuIEn
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 11, 2020
एक दिन पहले कमलनाथ ने टिप्पणी की थी
शिवराज की यह प्रतिक्रिया एक दिन पहले कमलनाथ के उनके फोटो को लेकर टिप्पणी करने के बाद आई है। कमलनाथ ने तंज करते हुए कहा था कि अगर नेताओं के लिए जनहित सर्वोपरि हो, तो उन्हें घुटने टेकने की जरूरत नहीं पड़ती है। कमलनाथ ने लिखा था कि यदि नेता जनता को झूठे सपने, झूठे सब्जबाग ना दिखाएं, झूठी घोषणाएं ना करे, झूठे चुनावी नारियल ना फोड़ें, जनता से किए अपने हर वादे को वचन समझ पूरा करें तो उन्हें घुटनों के बल नहीं बैठना पड़ेगा।