Classic 350 और H’ness CB350 में कौन सी बाइक है बेहतर?, जानिए इनकी कीमत और specifications | auto – News in Hindi

Classic 350 और H’ness CB350 में कौन सी बाइक है बेहतर?, जानिए इनकी कीमत और specifications | auto – News in Hindi


नई दिल्ली. रॉयल एनफील्ड की mid-size motorcycle segment में बादशाहत को खत्म करने के लिए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने पिछले दिनों आपनी H’ness CB350 के दो वर्जन मार्केंट में लॉन्च किए. जो आने वाले दिनों में रॉयल एनफील्ड की बादशाहत को कड़ी टक्कर दे सकते हैं.

इससे पहले mid-size motorcycle segment में रॉयल एनफील्ड का दबदबा कायम था. जिसे टक्कर देने की कोशिश किसी भी कंपनी ने नहीं की थी. रॉयल एनफील्ड और होंडा के बीच होने वाली इस जंग में कौन जीतेगा ये तो दोनों ही बाइक कंपनी की बिक्री के आंकड़े बताएगें. लेकिन हम आपको इन दोनों बाइक को compare करके इनकी खासियत और कीमत समझा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: होंडा का यू-टर्न, trucks and SUVs बाजार में करेगी कब्जा

Royal Enfield Classic 350 vs Honda H’ness CB350 की कीमतरॉयल एनफील्ड Classic 350 बजार में दो वेरिएंट में उपलब्ध है, पहली single-channel ABS और दूसरी dual-channel ABS जिनकी कीमत दिल्ली के शोरूम में 1 लाख 62 हजार और 1 लाख 86 हजार रुपये है. वहीं होंडा की H’ness CB350 भी दो वेरिएंट में बाजार में उपलब्ध है, जो कि DLX और DLX Pro है. होंडा H’ness CB350 की कीमत गुरुग्राम के शोरूम में 1 लाख 85 हजार और 1 लाख 90 हजार रुपये है.

यह भी पढ़ें: 2021 Toyota Innova Crysta 15 अक्टूबर को होगी लॉन्च, जानें इसके फीचर्स

Royal Enfield Classic 350 vs Honda H’ness CB350 के इंजन की क्षमता

Royal Enfield Classic 350 बाइक 346cc की है जो 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, EFI इंजन द्वारा संचालित होती है साथ ही ये 19.1bhp और 28Nm पावर जनरेट करती है, इसको 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. वहीं Honda H’ness CB350 बाइक 348.36cc की है जो 4-स्ट्रोक, OHC, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, PGM-FI इंजन से लैस है. साथ ही ये 20.8bhp और 30Nm का पावर जनरेट करती है, इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.

रॉयल एनफील्ड Classic 350 vs होंडा H’ness CB350 की Specifications

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में सिंगल डाउनटाइम फ्रेम है. फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, 19-इंच व्हील (alloy/spoke) और 280 mm डिस्क है. पीछे की तरफ, आपको ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक, 18-इंच व्हील (alloy/spoke) और 240 mm डिस्क या ड्रम मिलेगा. ABS सिंगल-चैनल या डुअल-चैनल आपके वेरिएंट पर निर्भर करता है.

वहीं Honda H’ness CB350 में half-duplex cradle फ्रेम का उपयोग किया गया है. इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, 19-इंच एलॉय व्हील और 310 एमएम डिस्क ब्रेक मिलता है, जबकि रियर में ट्विन हाइड्रोलिक शॉक्स, 18-इंच एलॉय व्हील और 240 mm डिस्क है. इसमें ABS डुअल-चैनल है जो कि एक स्टैंडर्ड मानक है.





Source link