जबलपुर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बरगी बांध के गेट खुलने से नर्मदा में तेज बहाव है। इसके चलते धुआंधार भी पूरी तरह से धाराओं में गुम हो गया है।
उड़ीसा के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र हटते ही अब आंध्रप्रदेश के ऊपर बने कम दबाव के चलते पूर्वी मध्य प्रदेश के जिलों में बादल छाये हुये हैं। इस कम दबाव का असर आगे यह होने वाला है कि तीन से चार दिनों तक बादल छाये रह सकते हैं, साथ ही बारिश भी हो सकती है। बादलों के असर से ठण्ड का अहसास पूरी तरह से गायब है।
शहर में दिन और रात दोनों ही समय उमस है। शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य रहा, तो न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा। मौसम वैज्ञानिक देवेन्द्र तिवारी कहते हैं कि तीन चार दिनों तक इस तरह के बदले मौसम का अभी असर रहने वाला है। उत्तर पूर्व की हवाओं के साथ नमी भी आ रही है, साथ ही उमस भी है। कुछ दिन बाद मौसम में फिर बदलाव होगा जिससे ठण्ड का अहसास बढ़ेगा।
बरगी बाँध के 5 गेट अब भी खुले
इधर बरगी बाँध के 5 गेट अब भी खुले हैं। बाँध के कैचमेंट एरिया से बारिश का पानी अब भी आ रहा है। शनिवार की शाम तक बाँध का जल स्तर 422.99 रहा जो उच्चतम सीमा से अधिक है। रविवार तक संभव है कि जल भराव एरिया से पानी की रफ्तार कम हो तो 2 गेटों को बंद किया जा सकता है।
धूआँधार में धार ही धार
बरगी बाँध के गेट खुलने से नर्मदा में तेज बहाव है। इसके चलते धुआँधार भी पूरी तरह से धाराओं में गुम हो गया है।