CM Shivraj will visit Morena for the second time in 29 days, Scindia-Tomar and VD Sharma also have 2-2 visits. | सीएम शिवराज 29 दिन में दूसरी बार मुरैना आएंगे, सिंधिया-तोमर और वीडी शर्मा के भी 2-2 दौरे हुए

CM Shivraj will visit Morena for the second time in 29 days, Scindia-Tomar and VD Sharma also have 2-2 visits. | सीएम शिवराज 29 दिन में दूसरी बार मुरैना आएंगे, सिंधिया-तोमर और वीडी शर्मा के भी 2-2 दौरे हुए


मुरैना6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • सबसे अधिक 5 सीटें मुरैना में, भाजपा हाईकमान ने झोंकी ताकत, कांग्रेस का मैनेजमेंट कोर ग्रुप सक्रिय

उपचुनाव भाजपा व कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। प्रदेश की 28 सीटों में से मुरैना जिले में सबसे अधिक 5 सीटे हैं इसलिए भाजपा के मुख्यमंत्री शिवराज व कांग्रेस के पूर्व सीएम कमलनाथ का पूरा फोकस मुरैना पर ही है। यही वजह है कि 29 दिन में शिवराज सिंह चौहान रविवार को दूसरी बार मुरैना आएंगे।

इससे पहले राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया व प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा दो-दो बार, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर तीन बार अंचल का दौरा कर वूथ, सेक्टर व ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों को एकजुट करने में जुटे हुए हैं। इधर कांग्रेस भी डैमेज कंट्रोल कर असंतुष्टों को एकजुट करने में जुटी है। इसके लिए कांग्रेस में मैनेजमेंट कोर ग्रुप सक्रिय हो गया है।

डैमेज कंट्रोल के लिए मैनेजमेंट कोर ग्रुप तैनात
कांग्रेस में भी पांचों सीटों पर टिकट होने के बाद स्टार प्रचारक भले ही न आए हों लेकिन इनकी रणनीति अलग है। सबसे पहले असंतुष्टों को मनाकर शांत किया गया। फिर मुरैना से बगावत करने वाले प्रबल प्रताप मावई हों या जौरा से असंतुष्ट सोबरन सिंह गुर्जर, सुमावली से रामलखन डंडौतिया, दिमनी-अंबाह के क्षत्रिय नेता।

सबसे कमलनाथ व दिग्विजय सिंह ने वन-टू-वन मोबाइल से चर्चा कर एकजुट करने में सफलता हासिल की। वहीं सभी प्रत्याशियों को जनसंपर्क में जुटे रहे और मैनेजमेंट के लिए एक-एक विधानसभा में दूसरे जिलों के कांग्रेस नेताओं को प्रभारी बनाकर भेजा जा रहा है। जो प्रत्याशियों के लिए मैनेजमेंट में जुटे हैं वहीं असंतुष्टों की गतिविधियों पर भी नजर रखे हुए हैं।

भाजपा में कौन, कब मुरैना आया
10-12 नवंबर: सीएम शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री तोमर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिमनी व अंबाह विस तथा 12 सितबर को मुरैना, सुमावली व जौरा विधानसभा में सभाएं लीं।
05 अक्टूबर: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कैलारस, जौरा, सुमावली व मुरैना विधानसभाओं में पार्टी के बूथ व सेक्टर स्तर के कार्यकर्ताओं की सभा ली।
08 नवंबर: राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुरैना, दिमनी व सुमावली में वूथ-सेक्टर स्तर के कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेकर उनसे वन-टू-वन मुलाकात की।
10 नवंबर: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने जौरा, बिलगांव (सुमावली) व रिठौरा (मुरैना विस) में भाजपा के बूथ-सेक्टर स्तर के कार्यकर्ताओं से भाजपा प्रत्याशी को जिताने का आह्वान किया।
11 नवंबर: सीएम शिवराज सिंह चौहान सुमावली के छैरा में कार्यकर्ताओं की बूथ-सेक्टर स्तर की बैठक लेंगे। इससे पहले वह 12 सितंबर को छैरा में ही सभा करके गए थे।



Source link