सोहागपुर15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हास्य धारावाहिक सब झोलझाल है की शूटिंग रविवार से शहर के नजदीकी ग्राम बोधी से शुरू होगी। उक्त धारावाहिक की कथा पटकथा एवं संवाद डॉ. गोपाल नारायण आवटे के हैं एवं निर्देशन परेश मसीह का है। धारावाहिक में मुख्य भूमिका आरिफ शहडोली की है, जिन्होंने सब टीवी के चिड़िया घर, हर साख पर उल्लू बैठा है जैसे नाटकों में काम किया है। सहयोगी कलाकार में आरती शर्मा रहेंगी। जिन्होंने रामायण में कैकई का किरदार निभाया है, वहीं शरद सिंह भी जाने माने कलाकार है। उन्हाेंने भी पलायन, सावधान इंडिया, फैक्ट्री में विलेन की भूमिका निभाई है बाल कलाकार के रूप में रीत भावसार एवं रोनित गोस्वामी डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी करेंगे उक्त धारावाहिक में कई स्थानीय कलाकार भी भूमिका अदा करेंगे।