Commanding Harmanpreet Kaur, Smriti Mandhana and Mithali Raj; The match will be held from November 4 | हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और मिताली राज को कमान; 4 नवंबर से होगा मैच

Commanding Harmanpreet Kaur, Smriti Mandhana and Mithali Raj; The match will be held from November 4 | हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और मिताली राज को कमान; 4 नवंबर से होगा मैच


मुबई4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरमनप्रीत कौर को हरमनप्रीत कौर को सुपरनोवाज टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं मिताली राज को वेलोसिटी की कप्तान बनाया गया है।

  • भारतीय खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश न्यूजीलैंड और थाईलैंड के खिलाड़ी शामिल हैं
  • पहला मैच 4 नवंबर को डिफेंडिंग चैम्पियन सुपरनोवाज और रनरअप वेलोसिटी के बीच खेला जाएगा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वुमन टी-20 चैलेंज के लिए तीन टीमों की घोषणा कर दी गई है। हरमनप्रीत कौर को सुपरनोवाज टीम का कप्तान बनाया गया है। जबकि ट्रेलब्लेजर्स की कप्तानी का जिम्मा स्मृति मंधाना संभालेंगी। वहीं वेलोसिटी की कप्तान मिताली राज होंगी। टूर्नामेंट 4 से 9 नवंबर तक यूएई में खेला जाएगा। पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन सुपरनोवाज और रनरअप वेलोसिटी के बीच खेला जाएगा। जबकि फाइनल मैच 9 नवंबर को खेला जाएगा। कुल चार मैच खेले जाएंगे।

तीनों टीमों में भारतीय खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश न्यूजीलैंड के खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं पहली बार थाईलैंड की नाथाकन चानथाम भी टूर्नामेंट में खेलेंगी। वह टी-20 वर्ल्ड कप में अपने देश से खेलते हुए 50 रन बनाए थे। नाथाकन चानथाम को ट्रेलब्लेजर्स की टीम में शामिल किया गया है।

अक्टूबर के दूसरे हफ्ते यूएई जा सकती हैं टीमें
सूत्रों के मुताबिक, अगर हेल्थ से जुड़े नियमों में बदलाव नहीं किए गए, तो टीमें अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में यूएई रवाना हो सकती हैं। उन्हें वहां 6 दिन के लिए क्वारैंटाइन रहना पड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों की इसमें मौजूद रहना भी मुश्किल है, क्योंकि वे बिगबैश लीग के लिए पहले ही कॉन्ट्रैक्ट कर चुकीं हैं। बिगबैश लीग और वुमन्स चैलेंजर्स का शेड्यूल में टकराव की वजह ऐसी स्थिति बन रही है।

2018 में शुरू हुआ टी-20 चैलेंज
वुमेंस टी-20 चैलेंज पहली बार 2018 में खेला गया था। तब एक ही मुकाबला हुआ था, जिसमें सुपरनोवाज ने ट्रेल ब्लेजर्स को हराया था। 2019 में भी बीसीसीआई ने आईपीएल के दौरान महिलाओं की तीन टीमों के बीच 4 टी-20 मैच कराए थे। तब तीसरी टीम वेलोसिटी की एंट्री हुई थी।

सुपरनोवाज– हरमनप्रीत कौर, (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स , चमारी अट्टापट्टू, प्रिया पुनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), शशिकला श्रीवर्धने, पूनम यादव, शकीरा सेल्मन, अरुंधती रेड्डी, पूजा कुमारी, वस्त्रकार , आयुषी सोनी, अयाबोंगा खाका, मुस्कान मलिक।

ट्रेलब्लेज़र्स -स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), पूनम राउत, ऋचा घोष, डी हेमलता, नुज़हत परवीन (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, झूलन गोस्वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमा खातून, सोफी एक्लेस्टोन, नाथाकन चानथाम, डींड्रा डॉटिन, काशवी गौतम।

वेलोसिटी- मिताली राज, शिफाली वर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति , सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देविका वैद्य, सुश्री दिब्यादर्शिनी, मनाली दक्षिणी, लेघ कास्पेरेक, डेनियल वाइट, सुन लुस, जहांआरा आलम, एम अनाग शामिल है।



Source link