Doctors and nursing staff take oath to protect Corona | कोरोना से बचाव की डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ ने ली शपथ

Doctors and nursing staff take oath to protect Corona | कोरोना से बचाव की डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ ने ली शपथ


होशंगाबाद13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

स्वास्थ्य विभाग जिले में काेराेना से बचाव के लिए अभियान चला रहा है। जिसकी थीम सावधानी में ही सुरक्षा है। शनिवार को जिला अस्पताल में मास्क न लगाने वाले आमजन को मास्क लगाने की समझाइश दी। डाॅक्टराें व नर्सिंग स्टाफ द्वारा मास्क उपयाेग के लिए शपथ ली। लाेगाें काे बताया कि दूर से अभिवादन करें, ना किसी से हाथ मिलाए ना गले मिले, 2 गज की दूरी रखें। मास्क पहने, बार-बार अपनी आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें। खांसते और छींकते समय अपने मुंह तथा नाक को ढंक कर रखें। हाथ धाेते रहें व सैनिटाइज करते रहें।



Source link