- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Even After Three Months, The System Could Not Get Back On Track, BCLL Low Floor And Sutra Service And Buses Were Not Ready To Run, Passenger Upset
भोपाल12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बीसीएलएल वर्तमान में शहर के भीतर चिरायु से बैरागढ़ चीचली वाया न्यू मार्केट और चिरायु से बैरागढ़ चीचली वाया मंत्रालय, दो रूट पर बसें चला रही है।
- छोटे शहरों व कस्बों से नहीं हो पा रही कनेक्टिविटी
- प्राइवेट ऑपरेटरों की भी समझ में नहीं आ रहा है कि वे बसें चलाएं या नहीं
भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) की शहर के भीतर संचालित होने वाली लो फ्लोर और अन्य शहरों के लिए आवागमन करने वाली सूत्र सेवा की बसों की संख्या में फिलहाल बढ़ोतरी होती नहीं दिख रही है। वही, प्राइवेट ऑपरेटरों की भी समझ में नहीं आ रहा है कि वे बसें चलाएं या नहीं। जबकि कुछ प्राइवेट ऑपरेटर बसें चलाने तैयार हैं, लेकिन तकनीकी कारणों से टैक्स का एडजस्टमेंट न होने के कारण वे परमिट नहीं उठा पा रहे हैं।
सिर्फ दो रूट पर शहर के भीतर चल रही हैं 9 लो फ्लोर
बीसीएलएल द्वारा वर्तमान में शहर के भीतर चिरायु से बैरागढ़ चीचली वाया न्यू मार्केट और चिरायु से बैरागढ़ चीचली वाया मंत्रालय, दो रूट पर यह बसें चलाई जा रही हैं। वहीं, भोपाल से उज्जैन, नीमच, सिलवानी, हरदा और अशोक नगर के लिए दो-दो बसें चल रही हैं। लेकिन कंपनी ने घोषणा के बाद भी भोपाल से कन्नौज व सारंगपुर के लिए बसें शुरू नहीं की हैं।
टैक्स एडजस्टमेंट में दिक्कत, नहीं मिल रहे परमिट
कुछ निजी ऑपरेटर भोपाल से नसरुल्लागंज, रेहटी, सिलवानी, आष्टा, सोनकच्छ, बाड़ी-बरेली और नजीराबाद जैसे रूट पर बसें चलाने को तैयार हैं, लेकिन सितंबर के आधे महीने के टैक्स का एडजस्टमेंट न होने के कारण समस्या हो रही है। टैक्स एडजस्ट होने के बाद ही ऑपरेटरों द्वारा की जाने वाली ऑनलाइन परमिट प्रक्रिया पूरी हो सकती है, लेकिन वह नहीं हो पा रही है। इस बीच बस ऑपरेटर सुरेंद्र तनवानी ने आरटीओ की परमिट शाखा के कर्मचारी की शिकायत भी कर दी है, जिसमें अनावश्यक देरी किए जाने के आरोप लगाए गए हैं।
कुछ ऑपरेटर तैयार
एक तरफ कुछ ऑपरेटर किराए में बढ़ोत्तरी न होने के कारण परमिट सरेंडर कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर कुछ ऐसे बस ऑपरेटर भी हैं, जो परमिट उठाकर बसें चलाने तैयार हैं।
एक सप्ताह बाद रूट पर आ सकती हैं बसें
^शहर के भीतर व अन्य स्थानों के लिए बस संचालन व्यवस्था एक सप्ताह में पटरी पर लौट सकती है। लो फ्लोर बसों के लिए कैशलेस पेमेंट सिस्टम को सशक्त बना रहे हैं। शहर के बाहर आवगमन करने वाली सूत्र सेवा की बसों की संख्या बढ़ाने के लिए ऑपरेटरों से बात चल रही है।
– आदित्य सिंह, सीईओ बीसीएलएल