- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- In The Evening, The War Of Words Reached ‘Panchhi’ And ‘Kaua’, BJP Candidate Tulsi Silavat Called Congress Candidate Premchand Guddu As ‘Panchhi’
इंदौर7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू को ‘पंछी’ कहा तो वहीं गुड्डू ने पलटवार करते हुए सिलावट को ‘कौआ’ कह डाला।
- प्रदेश की सबसे हॉट सीट पर असल मुद्दों से ज्यादा शिकायतों का जोर
- दोनों ओर से शिकायतें…, रुपए बांटने से लेकर अभद्र टिप्पणी तक के आरोप
(गौरव शर्मा/दिनेश जोशी) सांवेर में कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशियों के दलबदलू होने के आरोप और आचार संहिता उल्लंघन की गंभीर शिकायतों के बीच जनता के असल मुद्दे गुम हो गए हैं। प्रत्याशियों में जुबानी जंग जरूर बढ़ती जा रही है। भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू को ‘पंछी’ कहा तो वहीं गुड्डू ने पलटवार करते हुए सिलावट को ‘कौआ’ कह डाला।
यहां फसल बर्बादी, सड़कों की बदहाली, कर्जमाफी जैसे जमीनी मुद्दे सवाल के तौर पर तो उठ रहे है लेकिन दोनों ही प्रत्याशी इस पर जवाब देने से बच रहे है। इसके उलट कांग्रेस-भाजपा ने एक-दूसरे को लेकर दर्जनभर से ज्यादा शिकायतें की हैं। मामला चुनाव आयोग तक भी पहुंचा है।
कांग्रेस के आरोप
- सांवेर-उज्जैन रोड स्थित एक होटल में 2 हजार लोगों को एकत्र करने, साड़ी, रुपए बांटने की चुनाव आयोग में शिकायत की। सिलावट पर कार्रवाई की मांग भी की।
- सांवेर रोड पर कार में रुपए मिले। कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू ने सिलावट पर आरोप लगाते हुए डीआईजी से शिकायत की ।
- इंडेक्स कॉलेज में छह हजार वोटरों के नाम बढ़ाने पर गुड्डू मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि भाजपा के इशारे पर यह हो रहा है।
- कांग्रेस ने सीएम की सभा के लिए 600 बसों का अधिग्रहण, बस संचालकों को रुपए देने और खाद्य विभाग द्वारा सभी बसों में डीजल की व्यवस्था करने की चुनाव आयोग को शिकायत की।
भाजपा के आरोप
- सोशल मीडिया पर मंत्री तुलसी सिलावट के खिलाफ टिप्पणी पर भाजपा ने चुनाव आयोग और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। मामला जांच में है।
- बिना अनुमति बड़ी मात्रा में पोस्टर कारों में रखकर चुनाव क्षेत्र में ले जाने पर पुलिस ने पकड़ा। भाजपा ने चुनाव आयोग को शिकायत की।
- भाजपा युवा मोर्चा की कानूनी समिति ने सांवेर के ग्राम रिंगनोदिया के कांग्रेस कार्यकर्ता के खिलाफ सोशल मीडिया पर सीएम के खिलाफ भद्दी भाषा में टिप्पणी के खिलाफ निर्वाचन आयोग और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
- कांग्रेस प्रत्याशी और साथियों द्वारा मेडिकल कॉलेज में घुसकर छापा मारने के मामले में महिलाओं से हुई कथित बदसलूकी की शिकायत भी पुलिस और आयोग को भेजी गई।
एक पंछी को फिर सांवेर की याद आई
^एक पंछी (गुड्डू) को 22 साल बाद फिर से सांवेर की आबो-हवा याद आई। इतने समय तक वे कहां थे। अब चुनाव आए तो सांवेर और वहां की जनता की याद आई। जनता सब समझती है। कांग्रेस जमीन पर आ गई है। पहले कर्जमाफी का झूठ बोल चुके हैं।’ –तुलसी सिलावट, भाजपा प्रत्याशी
वे तो कौआ हैं, जनता जवाब देगी उनको
^जो मुझे पंछी कह रहे हैं, वो तो कौआ हैं। एक ऐसा कौआ हैं, जो जाकर गंदगी पर बैठता है। इनकी शुरू से आदत और चरित्र यही रहा है। उनके (सिलावट) इस चरित्र को सांवेर की जनता अच्छी तरह से जानती है। आने वाले चुनाव में जनता उन्हें इस बात का जवाब देगी। – प्रेमचंद गुड्डू, कांग्रेस प्रत्याशी