Indore news Handcart and sidewalk traders will circle the collectorate | 1 हजार से ज्यादा ठेलेवाले और फुटपाथ व्यापारी कल घेरेंगे कलेक्टोरेट, प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में देंगे ज्ञापन

Indore news Handcart and sidewalk traders will circle the collectorate | 1 हजार से ज्यादा ठेलेवाले और फुटपाथ व्यापारी कल घेरेंगे कलेक्टोरेट, प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में देंगे ज्ञापन


इंदौर20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फुटपाथ व्यापारी कलेक्टोरेट का घेराव कर कलेक्टर के समक्ष विरोध जताएंगे।

  • अधिकारियों को याद दिलाए जाएंगे भारत सरकार के स्ट्रीट वेंडर अमेंडमेंट एक्ट के नियम
  • परिवार और बच्चों के साथ ज्ञापन देने आएंगे ठेलेवाले, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का होगा पूरा पालन

निगम और प्रशासन द्वारा ठेलेवालों और फुटपाथ व्यापारियों पर हो रही कार्रवाई के विरोध में 1 हजार से अधिक ठेले वाले और फुटपाथ व्यापारी कलेक्टोरेट का घेराव करेंगे। विरोध के बाद सोमवार दोपहर 12 बजे कलेक्टर मनीष सिंह को ज्ञापन सौपेंगे। इसमें बताया जाएगा कि ठेलेवालों और फुटपाथ व्यापारियों को बढ़ावा देने और उनके व्यापार को सुरक्षित रखने के लिए भारत सरकार ने कड़े नियम बनाए हैं, जबकि शहर में इनका पालन होने के बजाय उन्हें नष्ट किया जा रहा है।

भारत हित रक्षा समिति के स्वप्निल जोशी और अभय बाथम ने बताया कि 1 हजार से अधिक सदस्य टीम बनाकर पिछले 3 महीने से शहर की सभी मंडियों और सड़कों के व्यापारियों से समिति के कार्यकर्ता संपर्क स्थापित कर रहे हैं। समिति का उद्देश्य है शहर में ठेलेवालों और फुटपाथ व्यापारियों के लिए भयमुक्त वातावरण बनाना। इन्होंने बताया कि पिछले 3 महीने में शहर के 15 हजार से अधिक ठेलेवालों से संपर्क स्थापित किया गया। इस दौरान हर ठेले पर एक पोस्टर लगाया गया, जिसमें लिखा है मेरा भी परिवार है, जीने का अधिकार है, मेहनत की रोटी खाने दो। इसका उद्देश्य था हर ठेलेवाले का स्वाभिमान वापस लौटाना और समाज में उन्हें व्यापार का भयमुक्त वातावरण बनाकर देना।



Source link