हाेशंगाबाद15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शहर में पार्किंग व्यवस्था के अभाव में सड़काें पर यातायात बिगड़ रहा है। शहर के बाजार में राेड किनारे खड़े हाेने वाले वाहनाें के कारण जाम की स्थिति बनती है। यातायात पुलिस ने शहर में दुकान के बाहर सामान रखने व्यवसायियाें काे चेताया है कि वे अपनी दुकानाें की हद में ही सामान रखें। साथ ही वाहनाें की पार्किंग भी व्यवस्थित ढंग से कराएं ताकि सड़क पर अन्य वाहन चालकाें काे परेशानी न हाे। आने वाला समय त्याेहाराें का रहेगा जिसके चलते शहर में भीड़भाड़ रहेगी। यातायात टीआई सतीश अंधवान ने बताया कि शहर में व्यवसायियाें काे बताया जा रहा है कि वे अपनी दुकानाें की सीमा में ही सामान रखें। साथ ही पार्किंग काे भी व्यवस्थित रखें ताकि आवागमन में परेशानी न हाे। शहर के सराफा बाजार,इतवारा बाजार में तंग गलियां हैं। यहां लाेग सड़क पर वाहन पार्क करते हैं जिसके कारण आवागमन में परेशानी हाे रही है।
यदि व्यवसायी और आमजन सहयाेग करेंगे ताे यातायात व्यवस्था में सुधार किया जा सकता है। यातायात डीएसपी आरसी गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष त्याेहाराें के पहले ही बाजार में व्यवसायियाें काे यह बात कही जाती रही है। कि वे अपनी दुकानाें के सामने वाहन पार्क न हाेने दें। साथ ही दुकानाें का सामान सड़क पर न रखें, इस बार भी दशहरा और दीपावली के पहले समझाइश दी जा रही है।