IPL 2020: This is what RCB Captain Virat Kohli Said after victory against CSK | IPL 2020 CSK vs RCB: जानिए जीत के बाद विराट कोहली ने क्या कहा

IPL 2020: This is what RCB Captain Virat Kohli Said after victory against CSK | IPL 2020 CSK vs RCB: जानिए जीत के बाद विराट कोहली ने क्या कहा


दुबई: आरसीबी (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) शनिवार को आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)के खिलाफ मिली जीत से बेहद खुश हैं और उन्होंने कहा है कि यह टीम द्वारा किया गया संपूर्ण प्रदर्शन है। कोहली ने इस मैच में नाबाद 90 रन बनाए और अपनी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए. उनकी पारी के दम पर ही बेंगलोर ने चेन्नई को 170 रनों की चुनौती दी थी जिसके सामने तीन बार की विजेता 37 रनों से मैच हार गई.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: विराट कोहली ने इस मामले में सुरेश रैना को छोड़ा पीछे

मैच के बाद कोहली ने कहा, ‘ये हमारे संपूर्ण प्रदर्शन में से एक. पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, लेकिन थोड़ी मुश्किल स्थिति में फंस गए. हमने बात की थी कि 150 रनों का स्कोर अच्छा होगा.’

अपने प्रदर्शन को लेकर कोहली ने कहा, ‘शुरुआत के मैचों में मैं अपने आप पर ज्यादा दबाव डाल रहा था. जब अपने आप पर ज्यादा दबाव लेने लगते हो तो आप एक खिलाड़ी के तौर पर योगदान नहीं दे पाते हो और आपकी टीम को उसकी जरूरत होती है. सुपर ओवर वाले मैच ने मेरे अंदर काफी कुछ बदला, जहां मुझे प्रदर्शन करना था नहीं तो हम हार जाते.’
(इनपुट-आईएएनएस)





Source link