इंदौर20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आरोपी टीवी में मैच देखकर सट्टे पर दांव लगवा रहे थे।
- बाणगंगा पुलिस ने विजयवर्गीय नगर में एक घर में दबिश देकर सट्टा संचालित करने वालों को पकड़ा
- पिछले तीन दिनों में पुलिस ने अब तक 19 लोगों को सट्टा संचालित करने के जुर्म में गिरफ्तार किया
इंदाैर पुलिस ने लगतार तीसरे दिन भी सट्टा संचालित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। देर रात दबिश देकर बाणगंगा पुलिस ने आईपीएल का सट्टा खा रहे 8 सटोरियों को एक घर से पकड़ा। पुलिस ने इनके पास से 8 मोबाइल 1 टीवी सेट 8000 नकदी और करीब 3 लाख का हिसाब-किताब सहित अन्य उपकरण जब्त किए। पुलिस ने जब दबिश दी तो कमरे में 8 लोग कागज-पेन और मोबाइल लेकर बैठे हुए थे। सभी की नजरें टीवी पर गड़ी हुई थीं। पुलिस ने यहां मिली कॉपी चेक की तो 16 पेज पर सट्टे का दांव लगा लिखा हुआ था। पुलिस ने अब तक 19 लोगों को सट्टा संचालित करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है।

पुलिस को आरोपियों के पास से 8 मोबाइल मिले हैं।
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बाणगंगा के विजयवर्गीय नगर में एक घर पर दबिश देकर आईपीएल का सट्टा संचालित कर रहे आठ सटोरियों को पकड़ा। टीआई राजेंद्र सोनी के अनुसार जब दबिश दी गई तो यहां 8 लोग टीवी पर मैच देखकर ऑनलाइन सट्टा का दांव लगवा रहे थे। पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आए सूरज पिता ओमप्रकाश जोशी निवासी नेहरू नगर, शुभम पिता विश्वंभरलाल निवासी विजयवर्गीय नगर, राहुल पिता तुलसीराम निवासी प्रिंसी नगर, नीलेश पिता प्रकाश साहू निवासी पाटनीपुरा, योगेश पिता किशोर निवासी पाटनीपुरा, संदीप पिता ओमप्रकाश निवासी पाटनीपुरा, विशाल पिता विनोद सोलंकी निवासी नेहरू नगर, राहुल पिता सुनील सिंह बघेल निवासी प्रिंस नगर ने सट्टा संचालित करने की बात कबूली है।