जबलपुर16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- 18 सितम्बर को भर्ती कराया गया था अस्पताल में, पुलिस महकमे में शोक
खितौला थाने में पदस्थ टीआई गोपाल सिंह के 18 सितम्बर को कोराेना पाॅजिटिव पाये जाने के बाद शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहाँ कोरोना संक्रमण से जंग लड़ते हुए शनिवार सुबह उनकी मौत हो गयी। उनकी मौत की खबर से पुलिस महकमे में शोक की लहर छा गयी। उनकी मौत की सूचना लगते ही पुलिस अधिकारी-कर्मचारी अस्पताल पहुँचे और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
सूत्रों के अनुसार खितौला थाना प्रभारी के रूप में अपनी विशेष पहचान स्थापित करने वाले टीआई गोपाल सिंह जगेेत 58 वर्ष के थे। वे वर्ष 1987 में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर वर्ष 2009 में निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए थे। प्रदेश के छिंदवाड़ा व भोपाल के अलावा विभिन्न जिलों में अपनी सेवाएँ देने के बाद वर्ष 2019 में जबलपुर जिले में आपने आमद दर्ज करायी थी।
18 सितम्बर को ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण से संक्रमित होने के कारण उन्हें सिटी हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया था। लगातार 22 दिनों तक कोरोना संक्रमण से संघर्ष करने के बाद इलाज के दौरान शनिवार की सुबह 4.30 बजे उन्होंने अंतिम साँस ली।
अंतिम संस्कार विदिशा में
श्री सिंह के निधन की जानकारी लगते ही जिले में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारी एवं थाना प्रभारी अस्पताल पहुँचे एवं अस्पताल में मौजूद परिजनों से चर्चा करते हुए सांत्वना दी। परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार जिला विदिशा में करना बताया गया जिस पर दिवंगत निरीक्षक गोपाल सिंह के पार्थिव शरीर को विदिशा भेजे जाने की सम्पूर्ण व्यवस्थाएँ कराई गयीं।
जांबाज साथी को दी सलामी
कोरोना संक्रमण से जूझते हुए अंतिम साँस लेने वाले अपने साथी की मौत पर दु:ख व्यक्त करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सलामी दी गई।
अधिकारियों को साथ भेजा
श्री सिंह का पार्थिव शव विदिशा ले जाए जाने की जानकारी लगने पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुण के निर्देश पर एएसपी ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल व रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी को परिजनों के साथ भेजा गया है। उनके परिजनों ने बताया कि स्व. जगेत मूलत: रायसेन के ग्राम टेकापार कला के रहने वाले थे। वर्तमान में पूरा परिवार जिला विदिशा की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रह रहा है। परिवार में पत्नी एवं 2 बेटियाँ तथा एक बेटा है, एक बेटा एवं एक बेटी की शादी हो चुकी है।