Leopard blinded due to shrapnel in head, brought back from Indore to Van Vihar for treatment after Veterinary Party refused | सिर में छर्रे लगने से अंधा हुआ तेंदुआ, वेटनरी दल के मना करने के बाद इलाज के लिए इंदौर से वापस वन विहार लाया

Leopard blinded due to shrapnel in head, brought back from Indore to Van Vihar for treatment after Veterinary Party refused | सिर में छर्रे लगने से अंधा हुआ तेंदुआ, वेटनरी दल के मना करने के बाद इलाज के लिए इंदौर से वापस वन विहार लाया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Leopard Blinded Due To Shrapnel In Head, Brought Back From Indore To Van Vihar For Treatment After Veterinary Party Refused

भोपाल11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

46 छर्रे लगने से घायल हुए तेंदुए के 60 फीसदी घाव भर चुके हैं।

  • पिछले दिनों राज्य पशु चिकित्सालय में हुआ था सीटी स्कैन
  • इस तेंदुए के सिर में 46 छर्रें लगे हैं, घाव भरे पर आंखें खो दी

राज्य पशु चिकित्सालय भोपाल से सीटी स्कैन कराकर इंदौर भेजा गया तेंदुआ वापस इलाज के लिए भोपाल लाया गया है। पहले इंदौर जू और वन डिवीजन को उम्मीद थी कि उसका इलाज इंदौर में ही हो जाएगा। यहां पहुंचे तीन वेटनरी डाॅक्टरों के दल ने इलाज से मना करने के बाद उसे वन विहार नेशनल पार्क वापस भेज दिया है। इस तेंदुए के सिर में 46 छर्रें लगे हैं। वन विहार के डिप्टी डायरेक्टर एके जैन ने बताया कि इंदौर के नयापुरा वनक्षेत्र में मिले घायल तेंदुए के घाव तो भर गए हैं लेकिन वह अब पूरी तरह अंधा हो चुका है।

इंदौर वन डिवीजन और चिड़ियाघर में तेंदुए का अब तक तीन वेटनरी डॉक्टरों ने परीक्षण किया है। यह दल बेंगलुरु से आया था। इस टीम का मानना है कि सर्जरी के दौरान तेंदुए का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। वैसे भी घाव 60 फीसद भर गए हैं। शरीर में छर्रें अलग-अलग जगह दब गए हैं। इनके शरीर में रहने से तेंदुए को कोई तकलीफ नहीं होगी।



Source link