Lightning dp fire, batti gul of the area, near Shiva Tire House located at Khurai Road, reported the incident to the municipal fire brigade | बिजली की डीपी में लगी आग, इलाके की बत्ती गुल , खुरई रोड स्थित शिवा टायर हाउस के पास, घटना की सूचना नगर निगम की फायर ब्रिगेड को दी

Lightning dp fire, batti gul of the area, near Shiva Tire House located at Khurai Road, reported the incident to the municipal fire brigade | बिजली की डीपी में लगी आग, इलाके की बत्ती गुल , खुरई रोड स्थित शिवा टायर हाउस के पास, घटना की सूचना नगर निगम की फायर ब्रिगेड को दी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Lightning Dp Fire, Batti Gul Of The Area, Near Shiva Tire House Located At Khurai Road, Reported The Incident To The Municipal Fire Brigade

सागर21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सागर| खुरई रोड स्थित शिवा टायर हाउस के पास लगी विद्युत डीपी में शुक्रवार की देर रात अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने इतना वीभत्स रूप ले लिया कि बिजली के खंभे से निकली लाइन भी उसकी चपेट में आ गई। करंट प्रवाहित तारों के आपस में चिपकने से स्पार्किंग होने लगी और आसपास के इलाके की बिजली गुल हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना नगर निगम की फायर ब्रिगेड को दी। फायरकर्मी सईदउद्दीन कुरैशी ने बताया कि कुछ ही देर में फैल रही आग पर काबू पा लिया गया। बिजली कंपनी की टीम घटना के बाद बिजली सप्लाई व्यवस्था बहाल करने में जुट गई। मेंटेनेंस प्रभारी सीएस पटेल ने बताया कि फिलहाल इलाके में दूसरे ट्रांसफार्मर से लाइन जोड़कर सप्लाई बहाल कर दी गई है। जल्द ही विद्युत डीपी को बदल दिया जाएगा। इसके बाद बिजली लाइन इससे जोड़ दी जाएगी।



Source link