अबू धाबी: आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 27वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 1 ओवर में 7-1 रनों का स्कोर बना लिया है. टीम के बल्लेबाज शिखर धवन (0) औरअजिंक्य रहाणे (3) मैदान पर डटे हुए हैं.
दिल्ली की टीम में रिषभ पंत, शिमरोन हेटमायर की जगह अजिंक्य रहाणे और एलेक्स कैरी को शामिल किया गया है. जबकि मुंबई की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
सस्ते में निपटे शॉ
पारी की शुरुआत के पहले ही ओवर में 1 चौका लगाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर पृथ्वी शॉ मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाद ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर कैच आउट हुए.
दिल्ली कैपिटल्स की पारी की हुई शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की पारी शुरू हो चुकी है. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals Team): श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे,एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, एनरिच नोर्तजे और कगिसो रबाडा.
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians Team): रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पैटिंसन.