Parul arrived at the house carrying yellow rice to invite Kamal Nath to the meeting, and also inspected the meeting place held in Jaisinagar. | कमलनाथ की सभा के लिए आमंत्रण देने पीले चावल लेकर घर-घर पहुंचीं पारुल, जैसीनगर में आयोजित सभास्थल का निरीक्षण भी किया

Parul arrived at the house carrying yellow rice to invite Kamal Nath to the meeting, and also inspected the meeting place held in Jaisinagar. | कमलनाथ की सभा के लिए आमंत्रण देने पीले चावल लेकर घर-घर पहुंचीं पारुल, जैसीनगर में आयोजित सभास्थल का निरीक्षण भी किया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Parul Arrived At The House Carrying Yellow Rice To Invite Kamal Nath To The Meeting, And Also Inspected The Meeting Place Held In Jaisinagar.

सागर20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मप्र कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की 12 अक्टूबर को सुरखी में होने वाली सभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू न्यौता देने के लिए घर-घर पीले चावल लेकर पहुंची। पारुल साहू ने कहा कि पीले चावल सुरखी के विकास का शगुन है। शनिवार को पारूल साहू ने जमुनिया, रमपुरा, पठा, बरखरा, अमोदा, कदेला, हड़ा, गेहूंरास, गेहलपुर, भजिया गांवों में जनसंपर्क किया। वही जैसीनगर में आयोजित सभास्थल का निरीक्षण भी किया।

शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी सागर शहर की अध्यक्ष रेखा चौधरी ने ग्राम टहरा-टहरी और राहतगढ़ मुख्य बाजार में दुकानों-दुकानों और उपस्थित ग्रामीणों से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष मे जनसंपर्क किया। उधर, सेमाढ़ाना मंडलम प्रभारी शहर के कार्यकारी अध्यक्ष पुरषोतम मुन्ना चौबे ने सरखड़ी, सोमला, परगासपुरा, मनक्याई, सत्ता सेमाढाना, बदौआ में पहुंचे। पदाधिकारियों द्वारा जमुनिया, गूगर, चकेरी, भगवती, आदि गांवों में जनसंपर्क किया गया।

विधानसभा प्रभारी ने बिलहरा में ली बैठक : सुरखी विधानसभा कांग्रेस प्रभारी पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया और तेदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा ने बिलहरा में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। घनघोरिया ने कहा कि सुरखी विधानसभा सहित मप्र की 28 सीटों में उपचुनाव अंहकार, अधर्म के खिलाफ धर्म का चुनाव है। इस दौरान विधायक तरवर सिंह, माधवी चौधरी, दीपक राजौरिया, डॉ वीरेन्द्र लोधी, राजकुमार पचौरी, मोनी केशरवानी आदि उपस्थित रहे। आभार डॉ. संजय पारासर ने माना।



Source link