- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Please Decide After Taking Action By The Director Of Agriculture To Decide The Food Grade Category Of Peas
जबलपुर20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- राष्ट्रीय कृषि आयोग ने जारी किया निर्देश
राष्ट्रीय कृषि आयोग ने मध्यप्रदेश के कृषि निदेशक को निर्देश जारी किया है कि मटर की खाद्यान्न श्रेणी तय करने के मामले में कार्रवाई कर मंत्रालय और याचिकाकर्ता को सूचित करें। आयोग ने कहा है कि यह मामला राज्य सरकार के अंतर्गत आता है, इसलिए मामले को कृषि निदेशक के पास भेजा जा रहा है।
नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डॉ. पीजी नाजपांडे की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि जबलपुर में 80 से 90 हजार हेक्टेयर में मटर बोया जाता है। जबलपुर से हर साल देश भर में 500 से 600 करोड़ रुपए के मटर का निर्यात किया जाता है। इसके बावजूद अभी तक यह तय नहीं है कि मटर की फसल किस खाद्यान्न श्रेणी में आती है। इस मामले में राष्ट्रीय कृषि आयोग ने प्रदेश के कृषि निदेशक को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।