Sanwar police filed a case of violation of code of conduct against Congress candidate Premchand Guddu, former minister Jeetu Patwari | बर्थडे पार्टी में पहुंचे पटवारी और गुड्डू पर केस दर्ज, पटवारी बोले – इनकी तानाशाही, इनका अहंकार सिर चढ़कर बोल रहा, रावण का अंहकार नहीं बचा तो कैलाश कहां लगे हैं

Sanwar police filed a case of violation of code of conduct against Congress candidate Premchand Guddu, former minister Jeetu Patwari | बर्थडे पार्टी में पहुंचे पटवारी और गुड्डू पर केस दर्ज, पटवारी बोले – इनकी तानाशाही, इनका अहंकार सिर चढ़कर बोल रहा, रावण का अंहकार नहीं बचा तो कैलाश कहां लगे हैं


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Sanwar Police Filed A Case Of Violation Of Code Of Conduct Against Congress Candidate Premchand Guddu, Former Minister Jeetu Patwari

इंदौर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • सांवेर पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी सहित अन्य कांग्रेसियों पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया
  • सांवेर सीट पर चल रहे साधु और शैतान के सवाल पर कहा – एक जनमत को बेचकर आया हुआ व्यक्ति कितना बड़ा धोखेबाज हो सकता है

बर्थडे पार्टी में शामिल हुए कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी सहित अन्य कांग्रेसियों पर सांवेर पुलिस ने देर रात आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज कर लिया। केस दर्ज होने पर जीतू पटवारी ने भाजपा पर निशाना साधा है। पटवारी ने कहा कि भाजपा की तानाशाही इसी में है कि जब वे कोई काम करते हैं तो पूरा प्रशासन उनके साथ खड़ा रहता है। जब हम कहीं चले गए या किसी निजी कार्यक्रम में शामिल हुए तो हम पर एफआईआर दर्ज हो जाती है। यह लोकतांत्रिक तानाशाही है। हम अभी इसे सहन करेंगे। लोकतांत्रिक तरीके से युद्ध लड़कर जीतेंगे। इन्हें जितनी यातनाएं देनी हैं दे लें हम तैयार हैं। इनकी तानाशाही, इनका अहंकार सिर चढ़कर बोल रहा है। रावण का अंहकार नहीं बचा तो कैलाश विजयवर्गीय कहां लगे हुए हैं।

इन्होंने लोकतंत्र की हत्या बार-बार की
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के 15 महीने क्या, हमें ऊपर से आदेश होते तो दो महीने में सरकार गिरा देते, के सवाल पर कहा कि यही तो लड़ाई है। लड़ाई है लोकतंत्र की रक्षा की और लोकतंत्र के दुश्मन की। कैलाश जी ने कहा कि ऊपर के लोग कहते तो दो महीने में सरकार गिरा देता… अलग-अलग नेताओं ने अलग-अलग बयान दिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे नरेंद्र मोदी ने कहा कि है कि सरकार हम सब को मिलकर गिराना है तो मैंने गिरा दी। हमने देश के प्रधानमंत्री को इसलिए चुना था कि वह 5-6 राज्यों की जनता से चुनी हुई सरकार गिरा दे। इसलिए चुना था कि लोकतंत्र की हत्या बार-बार करते रहे। यह सब जनता देख रही है। इनकी तानाशाही, इनका अहंकार सिर चढ़कर बोल रहा है। रावण का अंहकार नहीं बचा तो कैलाश विजयवर्गीय कहां लगे हुए हैं।

साधु और शैतान वाले बयान पर कहा – आपका कृत्य माफ करने लायक नहीं
सांवेर सीट पर चल रहे साधु और शैतान के सवाल पर कहा कि एक जनमत को बेचकर आया हुआ व्यक्ति कितना बड़ा धोखेबाज हो सकता है, कितना करप्ट हो सकता है, यह जनता देख रही है। साधु और शैतान की भाषा, भाव और परिस्थिति में बात करने के 10 तरीके के हो सकते हैं, लेकिन आपका किया हुआ कृत्य माफ करने योग्य नहीं है जनता इसको हराएगी।



Source link