- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Trafficker Caught 18 year old Daughter Of Businessman With Goons, Goons Threatened To Shoot, Also Planted Rasuka
ग्वालियर12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
छोटू बैस
बीच बाजार उपनगर ग्वालियर में 18 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर गोली मारने की धमकी देने वाला गुंडा छोटू बैस आखिर पकड़ा गया। गुंडा एफआईआर के बाद भी लगातार इलाके में घूम रहा था और छात्रा व उसका पूरा परिवार दहशत में था। इसे दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से उठाकर लगातार फॉलो किया।
जिसके चलते एसपी अमित सांघी ने ग्वालियर थाने के टीआई दीपक यादव और जांच कर रहे एसआई बलवीर मावई को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद पुलिस ने शनिवार सुबह गुंडे को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने गुंडे पर रासुका लगाने के लिए कलेक्टर को अनुशंसा की। शाम को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने उस पर रासुका लगा दी। इससे पहले यूनिवर्सिटी इलाके में ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने वाले गुंडे पर रासुका लगाई गई थी।
मंगलवार शाम 18 वर्षीय छात्रा अपनी मां के साथ बाजार जा रही थी। उपनगर ग्वालियर के रहने वाले गुंडे छोटू बैस ने एक दुकान पर उससे मोबाइल नंबर मांगा, जब छात्रा की मां ने टोका तो गोली मारने की धमकी दी थी। छात्रा के परिजनों ने ग्वालियर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। पहले भी छात्रा ने गुंडे की शिकायत ग्वालियर थाने में की थी। घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया था। दैनिक भास्कर ने इस मुद्दे को उठाया। इसके बाद लगातार इस मामले को फॉलो किया।
एसपी ने शुक्रवार को 24 घंटे में गिरफ्तारी करने के निर्देश ग्वालियर थाने के स्टाफ को दिए थे। एसआई बलवीर मावई और उनकी टीम ने सुबह घासमंडी से गुंडे को पकड़ लिया। एसपी अमित सांघी ने बताया कि आरोपी छोटू पर पहले से भी आपराधिक प्रकरण दर्ज थे। उसकी वजह से एक छात्रा और उसका पूरा परिवार दहशत में था, इसके चलते रासुका लगाने की अनुशंसा की गई।