Two medical stores authorized for Remedesivir injection, Bhaskar raised issue regarding black marketing of injections, drug inspector investigated | रेमडेसिवीर इंजेक्शन के लिए दो मेडिकल स्टोर अधिकृत, इंजेक्शन की कालाबाजारी को लेकर भास्कर ने उठाया था मुद्दा, औषधि निरीक्षक ने की जांच

Two medical stores authorized for Remedesivir injection, Bhaskar raised issue regarding black marketing of injections, drug inspector investigated | रेमडेसिवीर इंजेक्शन के लिए दो मेडिकल स्टोर अधिकृत, इंजेक्शन की कालाबाजारी को लेकर भास्कर ने उठाया था मुद्दा, औषधि निरीक्षक ने की जांच


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Two Medical Stores Authorized For Remedesivir Injection, Bhaskar Raised Issue Regarding Black Marketing Of Injections, Drug Inspector Investigated

सागर21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना वायरस के इलाज में काम आने वाली दवा रेमडेसिवीर इंजेक्शन की शहर के मेडिकल स्टोरों पर कालाबाजारी किए जाने के मामले की जांच कलेक्टर दीपक सिंह के आदेश पर शनिवार को औषधि निरीक्षक जेपी कुजुर ने की। जांच के दौरान औषधि निरीक्षक को इंजेक्शन की कालाबाजारी के प्रमाण नहीं मिले हैं। कलेक्टर को सौंपे गए जांच प्रतिवेदन में औषधि निरीक्षक ने कहा है कि यह दवा कंपनी द्वारा निर्धारित एमआरपी रेट अनुसार ही मरीजों को बेची जा रही है। शहर में इस दवा की कोई कालाबाजारी नहीं हो रही है।

चूंकि रेमडेसिवीर इंजेक्शन दवा के रूप में अनुसूचित नहीं है। इसलिए नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ने इस दवा का मूल्य तय नहीं किया है। इस कारण दवा कंपनी द्वारा तय किए गए मूल्य पर ही बेची जा रही है। जांच प्रतिवेदन के बाद कलेक्टर ने शहर के दो मेडिकल स्टोरों को यह इंजेक्शन रखने के लिए अधिकृत कर दिया है। इनमें कटरा बाजार स्थित मेसर्स सिंघल मेडिकल एजेंसी तथा गौरमूर्ति स्थित मेसर्स सिंघरी मेडिको शामिल है।



Source link