कंप्यूटर बाबा के भोजन में बड़ी मात्रा में काजू, किसमिस और बादाम के अलावा अन्य ड्राई फ्रूट्स का भी उपयोग हो रहा है.
रविवार को कंप्यूटर बाबा (Computer Baba) अपनी मंडली के साथ डबरा पहुंचे थे. इसके बाद एक किराने की दुकान से भोजन बनाने के लिए इन सारे सामानों को लाया गया. इन सामानों से रविवार को दिन और रात का भोजन बना.
जानकारी के मुताबिक, कंप्यूटर बाबा के भोजन में बड़ी मात्रा में काजू, किसमिस और बादाम के अलावा अन्य ड्राई फ्रूट्स का भी उपयोग हो रहा है. लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि पीने के पानी के अलावा खाना बनाने के लिए भी आरओ का ही जल प्रयोग किया जा रहा है. यह सारा जिम्मा कंप्यूटर बाबा की टीम ही देख रही है.
कंप्यूटर बाबा अपनी मंडली के साथ डबरा पहुंचे थे
दरअसल, रविवार को कंप्यूटर बाबा अपनी मंडली के साथ डबरा पहुंचे थे. इसके बाद एक किराने की दुकान से भोजन बनाने के लिए इन सारे सामानों को लाया गया. इन सामानों से रविवार को दिन और रात का भोजन बना. बताते चलें कि कंप्यूटर बाबा की मंडली में 150 से अधिक साधु-संत और अन्य लोग हैं. वहीं, कंप्यूटर बाबा का कहना है कि भोजन के बारे में किसी को कुछ नहीं बोलना चाहिए. वहीं, एक महात्मा ने कहा कि हमने कुछ भी सामान मांगा नहीं है. भक्तगण खुद अपनी इच्छा से दे रहे हैं तो इसमें किसी को आपत्ति क्यों हैं.लोकतंत्र की हत्या हुई है
वहीं, लोकतंत्र बचाव यात्रा पर निकलने से पहले कंप्यूटर बाबा ने कहा था कि हम उन विधानसभा में जा रहे हैं, जहां-जहां वाेटर के साथ गद्दारी हुई है. जहां लोकतंत्र की हत्या हुई है. मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहना चाहूंगा कि आप ने और आपके साथियों ने लोकतंत्र की हत्या करते हुए सरकार बनाई है. आपको ऐसी सरकार नहीं बनाना थी. जनता का विश्वास आप पर नहीं था. जनता ने आपको उखाड़ फेंका था. कांग्रेस को जनता ने पांच साल लिए थे, आपको नहीं. आपको पांच साल इंतजार करना था. यदि आपको इतना इंतजार नहीं करना था तो चुनाव लड़कर आना था. इस प्रकार की जो गद्दारी हुई है. अब धर्म और अधर्म की लड़ाई है, हम सब इसी को लड़ने जा रहे हैं.