बीजेपी में शामिल होते ही कांग्रेस को याद आने लगे ज्योतिरादित्य सिंधिया : सीएम शिवराज सिंह चौहान | bhopal – News in Hindi

बीजेपी में शामिल होते ही कांग्रेस को याद आने लगे ज्योतिरादित्य सिंधिया : सीएम शिवराज सिंह चौहान | bhopal – News in Hindi


मुरैना में आयोजित समारोह में मौजूद दर्शकों की भीड़.

शिवराज ने लगातार कई ट्वीट कर पार्टी समर्थकों और कार्यकर्ताओं से कहा कि यह चुनाव केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि एक-एक कार्यकर्ता का चुनाव है. भाजपा को मिला प्रत्येक वोट जनता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करेगा.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    October 11, 2020, 9:05 PM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By-election) के मद्देनजर आज मुरैना (Morena) और भांडेर (Bhander) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) की सभाएं आयोजित की गईं. भांडेर की सभा में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में थे, उनकी कोई बात वहां सुनी नहीं जाती थीं. लेकिन जब उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा से नाता जोड़ा, अचानक ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को कांग्रेस याद करने लगी. इस समारोह के बाद उन्होंने लगातार कई ट्वीट कर पार्टी समर्थकों और कार्यकर्ताओं से कहा कि यह चुनाव केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि एक-एक कार्यकर्ता का चुनाव है. भाजपा को मिला हुआ प्रत्येक वोट, जनता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करेगा.

शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी मध्य प्रदेश के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किए गए – कहते हैं मुश्किल वक्त में ही अपनों की पहचान होती है। शिवराज सरकार ने 25 हजार करोड़ में 1 लाख 30 हजार टन गेहूँ खरीद कोविडकाल में भी गेहूँ उपार्जन में सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए। कभी ‘खाली ख़ज़ाने’ का बहाना नहीं बनाया। इसीलिए तो अन्नदाता कह रहे हैं – शिवराज है, तो विश्वास है। – इस संदेश को रीट्वीट करते हुए लिखा ‘अन्नदाता के साथ सदैव खड़े रहते है हम। हर वक्त उनका सम्मान करते है हम। बिना थके बिना रुके निरंतर उनके लिए काम करते है हम।’

मुरैना में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन की तस्वीरें साझा करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीटर हैंडल से एकबार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा ‘आजकल राहुल बाबा ट्रैक्टर में सोफा लगाकर बैठ रहे हैं और किसान हित की बात कर रहे हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश में भी दो लाख रुपया तक का कर्ज माफ करने का वादा किया और फिर क्या हुआ… सच्चाई सबको पता ही है।’ इसके अलावा उन्होंने मंडल सम्मेल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा ‘जिन्हें मेरे शीश झुकाने से मिर्ची लगती है, उन्हें बता दूं कि एक बार नहीं, एक लाख बार जनता के सामने सिर झुकाउंगा! मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है, उसमें रहने वाली जनता मेरी भगवान है और उसका पुजारी शिवराज सिंह चौहान है! जनता की सेवा ही मेरे लिए भगवान की पूजा है।’

सीएम चौहान ने अपने एक अन्य ट्वीट में जानकारी दी ‘आज हमने ग्रामीण क्षेत्रों में किये गये 106 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का ई-लोकार्पण किया है। इसके अलावा 830 करोड़ की लागत से 1336 ग्राम पंचायत भवन, 2448 सामुदायिक भवन और 9353 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण किया जायेगा। गांव में भी निरंतर विकास की गंगा बहेगी।





Source link