2 buffaloes of one and a quarter million were taken by crooks; Home owner killed with sticks, wife also beaten | सवा लाख की 2 भैंस ले गए बदमाश; गृहस्वामी की लाठी मारकर हत्या, पत्नी को भी पीटा

2 buffaloes of one and a quarter million were taken by crooks; Home owner killed with sticks, wife also beaten | सवा लाख की 2 भैंस ले गए बदमाश; गृहस्वामी की लाठी मारकर हत्या, पत्नी को भी पीटा


मुरैना17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • रिठौराकलां में रविवार की रात 1 बजे की घटना

रिठौराकलां में भैंस चुराने आए बदमाशों ने गृहस्वामी हरी सिंह जाटव की लाठी मारकर हत्या कर दी और उनकी पत्नी को पीट-पीटकर मरणासन्न कर गए। हत्या को अंजाम देने के साथ मवेशी चोर सवा लाख रुपए कीमत की दोनों भैंसें को खोल ले गए। रिठौरा पुलिस ने फिलहाल मर्ग दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, शनि-रविवार की रात 1 बजे चार से पांच बदमाश, रिठौराकलां की हरिजन बस्ती में रहने वाले हरीसिंह जाटव 62 साल के घर में जा घुसे। बदमाशों की आहट पाकर हरीसिंह जागने के साथ ही उनसे भिड़ गया। बदमाशों ने उसके सिर में लाठी मारकर उसकी हत्या कर दी और उसे रस्से से खटिया पर बांध दिया ताकि वह बदमाशों के मवेशी चोरी के मंशूबों में खलल पैदा नहीं कर पाए। बदमाश भैंस खोलने के लिए हरीसिंह के घर के अंदर दाखिल हुए तो उनकी पत्नी साबो 55 साल जाग गई। बदमाशों ने उसकी भी मारपीट की और उसे खटिया से नीचे पटक दिया। जिससे वह कराहने लगी। तभी रात 1.30 बजे बदमाश कमरे में बंधी दोनों भैंसों को खोलकर अपने साथ ले गए।

हरीसिंह के हाथ-पैर व शरीर खटिया पर रस्सी से बंधा था
बदमाशों ने हरी सिंह की हत्या करने के बाद उसके हाथ-पैर व शरीर को रस्से से खटिया पर बांध दिया था। सिर में चोट होने के कारण हरी सिंह की खटिया पर लेटे-लेटे ही मौत हो गई। पड़ौस के राजकुमार व पप्पू जब छप्पर में हरी सिंह को जगाने गए तो उन्हें रस्से से बंधा देखकर समझ गए कि घर में बदमाश आए हैं। राजकुमार व पप्पू का माथा ठनका तो वह कमरे में बंधी भैंसों को देखने गए। वहां दोनों भैंस गायब थीं। सूचना पाकर रिठौरा थाना प्रभारी जितेन्द्र गुर्जर व एएसआई एसडी बाथम फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हरीसिंह व उनकी पत्नी को इलाज की आस में तुरंत नूराबाद अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने चेकअप के साथ हरी सिंह को मृत घोषित कर दिया और साबो को जिला अस्पताल रैफर। रविवार की सुबह गंभीर घायल साबो को सिर में चोट होने के कारण जेएएच ग्वालियर भेज दिया है।

सास के कराहने की आवाज सुनकर बहू ने पड़ोसियों को बुलाया
हरीसिंह की पुत्रवधु प्रीति ने रात डेढ़ बजे अपनी सास के कराहने की आवाज सुनी तो उसकी नींद टूट गई। उसे लगा कि सबेरा हो गया इसलिए सास कुछ कह रही हैं। प्रीति ने मोबाइल में टाइम देखा तो पता चला कि उस समय रात के 1.30 बजे हैं। टाइम देखने के साथ ही प्रीति कमरे का दरवाजा खाेलकर बाहर आई तो पाया कि सास खटिया के नीचे पड़ी हैं और उनके शरीर से खून बह रहा है। यह सीन देख प्रीति घबड़ा गई और उसने पड़ौस में रहने वाले राजकुमार व पप्पू कुशवाह को आवाज देकर अपने घर बुलाया।



Source link