4 youths snatched the register from the line helper and tore it, also beaten it, a case was registered | लाइन हेल्पर से 4 युवकों ने रजिस्टर छीनकर फाड़े, मारपीट भी की, केस दर्ज

4 youths snatched the register from the line helper and tore it, also beaten it, a case was registered | लाइन हेल्पर से 4 युवकों ने रजिस्टर छीनकर फाड़े, मारपीट भी की, केस दर्ज


शिवपुरी4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पिछोर थाना क्षेत्र के बाचरोन चौराहा पर चार युवकों ने एक बिजली लाइन हेल्पर से शासकीय रजिस्टर फाड़ कर मारपीट कर। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार शर्मा (58) पुत्र स्व. श्रीरामसेवक शर्मा निवासी आदर्श काॅलोनी शिवपुरी रोड पिछोर का आरोप है कि आरोपी मुलायम लोधी, रामनाथ लोधी, धर्मेद्र रजक, छत्र सिंह लोधी निवासी जराय ने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए कार्यालय के रजिस्टर फाड़कर मेरे साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।



Source link