A crowd gathered on the road at the birthday party of a history-sheeter, the police surrounded the crowd | हिस्ट्रीशीटर की जन्मदिन पार्टी में सड़क पर जुटी भीड़, पुलिस ने पकड़ा तो भीड़ ने घेर लिया थाना

A crowd gathered on the road at the birthday party of a history-sheeter, the police surrounded the crowd | हिस्ट्रीशीटर की जन्मदिन पार्टी में सड़क पर जुटी भीड़, पुलिस ने पकड़ा तो भीड़ ने घेर लिया थाना


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • A Crowd Gathered On The Road At The Birthday Party Of A History sheeter, The Police Surrounded The Crowd

ग्वालियर20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • नदी गेट से छप्परवाला पुल तक उत्पात मचाने वाले गुंडों के साथी ने पार की हद

नदीगेट से छप्परवाला पुल के बीच मंगलवार रात को उत्पात मचाने वाले गुंडों के साथी हिस्ट्रीशीटर टिंकल पुत्र अनवर खान निवासी कल्ला बाबा की दरगाह बहोड़ापुर ने भी हदें पार कर दी। शनि-रविवार की दरम्यानी उसने बहाेड़ापुर में अपना जन्मदिन मनाया ताे करीब पांच साै लोगों की भीड़ जुटा ली।

इसी दाैरान आतिशबाजी और गोली चलने की सूचना पर पुलिस माैके पहुंची। पुलिस हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों को पकड़कर थाने ले गई, लेकिन इसके विराेध में परिजन और समर्थकाें ने थाना घेर लिया। भीड़ के दबाव में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियाें काे छाेड़ दिया।

हालांकि सभी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। उधर पुलिस को यह भी पता लगा है कि इस पार्टी में उत्पात मचाने वाले गुंडे भी शामिल थे। वे भी दोस्तों को बचाने के लिए थाने पर पहुंचे, लेकिन पुलिस इन्हें पकड़ नहीं पाई। इन गुंडों की पहचान कर ली गई है और पुलिस ने उनके परिजन को थाने में बैठा लिया है।

उत्पात मचाने वालों में इनके नाम पता लगे

इंदरगंज पुलिस पड़ताल में जिन गुंडों के नाम सामने आए हैं, उनमें दलवीर कमरिया, जीतू वाल्मीक, विकास राजावत, रिंकू गोहर व दो अन्य शामिल हैं। इन गुंडों ने मंगलवार रात को नदीगेट से छप्परवाला पुल तक उत्पात किया था। पड़ताल में सामने आया है कि उस दिन इनमें से एक गुंडे का मंगलवार को जन्मदिन था। जन्मदिन की पार्टी में इन लोगों ने शराब पी।

इसके बाद दो गाड़ियों से शहर की सड़कों पर घूमे और उत्पात किया। बहोड़ापुर स्थित सरकारी मल्टी में इन गुंडों ने जन्मदिन मनाया था। इस मामले में इंदरगंज थाना टीआई शैलेंद्र भार्गव का कहना है कि नदीगेट से छप्परवाला पुल तक उत्पात मचाने वाले गुंडों की पहचान हो गई है। जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शनिवार रात को जिस हिस्ट्रीशीटर की जन्मदिन की पार्टी बहोड़ापुर में मन रही थी, उसमें इनके शामिल होने की सूचना भी मिली है। हिस्ट्रीशीटर टिंकल इनका दोस्त है।



Source link