मंडलाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
मंडला के मोहगांव थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग बच्ची हाथरस बस स्टैण्ड पर मिली। हाथरस पुलिस की सूचना पर रविवार को मोहगांव थाने से एक पुलिस टीम बच्ची के परिजनों के साथ हाथरस के लिए रवाना हो गई है। सूत्रों का कहना है कि इस मामले के तार ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार हाथरस में अपने बयान में बच्ची ने स्पष्ट कहा है कि उसे काम दिलाने के बहाने लाया गया था और कमरे में बंद कर दिया गया था।
वहां 12 और बच्चियां थीं। कुछ को बेचने की तैयारी थी, लेकिन वह मौका मिलते ही भागकर बस स्टैंड आ गई। पुलिस ने सभी लड़कियों को बरामद कर लिया है। मंडला एसपी दीपक कुमार शुक्ला का कहना है कि नाबालिग और परिजनों के बयान के बाद स्पष्ट होगा कि बच्ची हाथरस बस स्टैंड कैसे पहुंची। नाबालिग के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराये जाएंगे। परिजनों ने बच्चियों के संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं कराया है।