Bhopal Coronavirus Latest Update; Rakesh Munshi, Joint Director In Madhya Pradesh Health Department Dies Of Cardiac Arrest | स्वास्थ्य विभाग में ज्वाइंट डायरेक्टर राकेश मुंशी की कार्डिएक अरेस्ट से मौत; जिम में वर्कआउट शुरू करने से पहले ही पड़ा दिल का दौरा

Bhopal Coronavirus Latest Update; Rakesh Munshi, Joint Director In Madhya Pradesh Health Department Dies Of Cardiac Arrest | स्वास्थ्य विभाग में ज्वाइंट डायरेक्टर राकेश मुंशी की कार्डिएक अरेस्ट से मौत; जिम में वर्कआउट शुरू करने से पहले ही पड़ा दिल का दौरा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Bhopal Coronavirus Latest Update; Rakesh Munshi, Joint Director In Madhya Pradesh Health Department Dies Of Cardiac Arrest

भोपाल18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त स्वास्थ्य संचालक डॉ. राकेश मुंशी की दिल का दौरा पड़ने से सोमवार को मौत हो गई।

  • अप्रैल में कोरोना संक्रमित होने के बाद से ठीक हो गए थे और हर महीने हेल्थ चेकअप कराते थे
  • स्वास्थ्य को लेकर जुनूनी थे, हर रोज साइकिलिंग करने के बाद जिम जाते थे

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त संचालक डॉ. राकेश मुंशी (55) का सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया। डॉक्टर मुंशी रोज जिम जाते थे। वह सोमवार को सुबह 8 बजे जिम गए थे और वर्कआउट शुरू करने से पहले ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया। इसके बाद उन्हें नेशनल हॉस्पिटल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने के पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उनकी पल्स जीरो बताई।

अपनी पत्नी वंदना मुंशी के साथ डॉ. राकेश मुंशी।

अपनी पत्नी वंदना मुंशी के साथ डॉ. राकेश मुंशी।

डॉ. मुंशी अप्रैल में कोरोना पॉजिटिव हुए थे और फिर ठीक भी हो गए थे। ठीक होने के बाद वह हर महीने हेल्थ चेकअप कराते थे। वह हार्ट की जांच भी कराते थे, उन्हें कोई बीमारी नहीं थी। संयुक्त संचालक डॉ. राकेश मुंशी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में ट्रेनिंग, प्लानिंग के संयुक्त संचालक और ब्लड बैंक और एड्स कंट्रोल सोसायटी के अपर संचालक भी थे। कोविड के बाद स्वास्थ्य को लेकर बेहद गंभीर हो गए थे, वह नियमित रूप से साइकिलिंग करते और जिम जाते थे।

डॉ. राकेश मुंशी घूमने के भी शौकीन थे और वह कई देशों की यात्रा कर चुके थे।

डॉ. राकेश मुंशी घूमने के भी शौकीन थे और वह कई देशों की यात्रा कर चुके थे।

काम को लेकर बेहद जुनूनी थे डॉ. मुंशी

उनके करीबी दोस्तों में शामिल एडिशनल डायरेक्टर स्वास्थ्य डॉ. पंकज शुक्ला ने बताया कि ‘डॉ. राकेश मुंशी का इस तरह अचानक जाना पूरे स्वास्थ्य विभाग को बेहद खल रहा है। हमें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि वह अब हमारे बीच नहीं हैं। उनकी कमी को पूरा करना मुश्किल होगा। उन्होंने प्रदेश में ट्रेनिंग और प्लानिंग को लेकर ऐसे काम किए हैं, जिन्हें लंबे समय तक याद किया जाएगा। डॉ. राकेश मुंशी बेहद जिंदादिल, मेहनती और ईमानदार शख्स थे। काम को लेकर उनके अंदर जुनून था और वह उसे अंजाम तक पहुंचाकर ही दम लेते थे।’

डॉ. पंकज शुक्ला ने कहा, ‘डॉक्टरों स्टाफ और नर्सों की ट्रेनिंग हो या जिला अस्पतालों और छोटे अस्पतालों में ब्लड की सप्लाई हो। सारे काम उन्होंने प्रदेश में अपने स्तर से पूरे करवाए और आज वह सब कुछ व्यवस्थित दिख रहा है। डॉ. राकेश मुंशी का एक बेटा है, कनिष्क मुंशी। वह पढ़ाई पूरी कर हैदराबाद में जॉब करता है। डॉ. मुंशी की पत्नी वंदना मुंशी हैं और वह गृहिणी हैं।’



Source link