Breaking Collided with car divider in front of Minister Sarang’s bungalow in Bhopal; Driver seriously injured, rushed to hospital | भोपाल में मंत्री सारंग के बंगले के सामने कार डिवाइडर से टकराई; ड्राइवर गंभीर घायल, अस्पताल पहुंचाया

Breaking Collided with car divider in front of Minister Sarang’s bungalow in Bhopal; Driver seriously injured, rushed to hospital | भोपाल में मंत्री सारंग के बंगले के सामने कार डिवाइडर से टकराई; ड्राइवर गंभीर घायल, अस्पताल पहुंचाया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Breaking Collided With Car Divider In Front Of Minister Sarang’s Bungalow In Bhopal; Driver Seriously Injured, Rushed To Hospital

भोपाल7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल में सड़क हादसे कें कार की हालत कुछ इस तरह हो गई।

  • एक्सीडेंट के बाद गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई
  • हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है

भोपाल के लिंक रोड नंबर-1 पर सोमवार सुबह-सुबह तेज रफ्तार एक कार अनियंत्रित होकर मंत्री विश्वास सारंग के बंगले के सामने डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में एक चालक गंभीर रूप से घायल बताया जाता है। हादसे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। घटना की सूचना पर टीटी नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह-सुबह लिंक रोड पर तेज रफ्तार एक कार मंत्री सारंग के सामने डिवाइडर से भिड़ गई। लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार कार का संतुलन अचानक बिगड़ गया और कार डिवाइडर से टकरा गई। ऐसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों ने एंबुलेंस 108 को बुलाकर तत्काल घायल को अस्पताल पहुंचाया। घायल की पहचान नहीं हो सकी थी। इधर टीटी नगर पुलिस को कहना है कि हादसे की सूचना के बाद मौके पर स्टाफ को भेजा गया है। पुलिस के पहुंचने के पहले ही घायल को अस्पताल भेजा चुका था। इसलिए अभी उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

तीन दिन पहले बाइक सवारों की मौत हुई थी

तीन दिन पहले इसी तरह होशंगाबाद रोड पर आईएसबीटी के सामने तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई थी। हादसे में 20 साल के युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसके दोस्त की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। हादसे में तीन लोग घायल हुए थे। हादसे के दौरान युवक ईयर फोन लगाए हुए था। हालांकि हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया।



Source link