- Hindi News
- Career
- CBSE 10th Compartment Results| Results Of Class 10th Compartment Examination Released, 56.55% Of The Students Achieved Success In The Exam, See The Results On Cbseresults.nic.in
7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में कुल 56.55% स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। इस साल कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। कंपार्टमेंट परीक्षा 22 सितंबर, 2020 से 28 सितंबर के बीच आयोजित की गई थी।
Central Board of Secondary Education (CBSE) declares Class X Compartment results. Pass percentage at 56.55% as 82,903 students passed the exam, out of the total 1,46,604 students, who appeared for the examination. pic.twitter.com/8IBzW8XmnQ
— ANI (@ANI) October 12, 2020
12वीं में 59.43 फीसदी स्टूडेंट्स पास
कोरोना के कारण रद्द हुई CBSE की 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षा के बाद बोर्ड की तरफ से कम्पार्टमेंटकैटेगरी में रखें गए कुल 2,37,849 स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। इसमें से कक्षा 10वीं के 1,50,198 छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। इससे पहले में CBSE ने कक्षा 12वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम जारी किए थे, जिसमें कुल 59.43 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।
ऐसे देखें रिजल्ट:
- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
- यहां CBSE 10वीं रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई अपनी जरूरी जानकारी दर्ज कर सबमिट करें।
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।