CMHO’s car fell from a 10-foot-high culvert, two overturned due to the truck being cut; CMHO injured, staff nurse dies due to head injury | ट्रक के कट मारने से सीएमएचओ की कार 10 फीट ऊंची पुलिया से गिरी, दो पलटी खाई; सीएमएचओ घायल, स्टॉफ नर्स की सिर में चोट लगने से मौत

CMHO’s car fell from a 10-foot-high culvert, two overturned due to the truck being cut; CMHO injured, staff nurse dies due to head injury | ट्रक के कट मारने से सीएमएचओ की कार 10 फीट ऊंची पुलिया से गिरी, दो पलटी खाई; सीएमएचओ घायल, स्टॉफ नर्स की सिर में चोट लगने से मौत


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • CMHO’s Car Fell From A 10 foot high Culvert, Two Overturned Due To The Truck Being Cut; CMHO Injured, Staff Nurse Dies Due To Head Injury

बैतूल5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बैतूल में रविवार को देर रात हुए कार हादसे में नर्स के सिर में चोट लगी, जिससे उसकी मौत हो गई है।

  • सीएमएचओ की दुघर्टना ग्रस्त कार में मौजूद स्टाफ नर्स की हुई मौत, परिजन पंहुंचे अस्पताल

बैतूल के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ प्रदीप धाकड़ की कार अनियंत्रित होकर एक पुलिया के नीचे नाले में जा गिरी। इस हादसे में डॉ प्रदीप धाकड़ और कार मे उनके साथ बैठी एक स्टाफ नर्स घायल हो गए। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान स्टाफ नर्स की मौत हो गई। बैतूल सीएमएचओ का प्रभार डॉ प्रदीप धाकड़ को दो माह पहले दिया गया था। स्टाफ नर्स भी हाल ही में बैतूल पदस्थ हुई थी।

जानकारी के मुताबिक, सीएमएचओ डॉ प्रदीप धाकड़ एक नर्स के साथ शाहपुर से बैतूल की तरफ अपनी निजी कार से आ रहे थे। उड़दन गांव के पास एक पुलिया पर सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी कार के काफी नजदीक से कट मारा। जिससे उनका नियंत्रण कार पर से छूट गया और कार करीब 10 फीट नीचे पुलिया से नीचे जा गिरी । हादसे में डॉ प्रदीप धाकड़ को सिर और सीने पर चोट लगी।

बैतूल में पुलिस के गिरने के बाद कार की ये हालत हुई है।

बैतूल में पुलिस के गिरने के बाद कार की ये हालत हुई है।

वहीं स्टॉफ नर्स सुष्मिता सिंग भी गंभीर घायल हो गई थी। राहगीरों ने पुलिस को फोन किया। इसके बाद दोनों को जिला अस्पताल लाया गया और डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुट गई । स्टाफ नर्स की हालत गंभीर होने से उसे आईसीयू में भर्ती किया गया था। जहां देर रात में उनकी मौत हो गई। कोतवाली थाना पुलिस घटना की जांच कर रही है।

मामला संदिग्ध है
दुर्घटना के बाद स्टॉफ नर्स के परिजन बैतूल अस्पताल पहुंच गए थे। उनका कहना है कि उनकी बेटी प्राइवेट बुलेरो वाहन से बैतूल आने के लिए शाहपुर से निकली थी। वह कार में कैसे आई। इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। उसका लेपटॉप और मोबाइल भी नहीं मिल रहा है। इससे मामला संदिग्ध हो गया है।



Source link