Fire in truck filled with groceries on Chhonda toll tax; Truck was going from Agra to Gwalior, goods worth lakhs destroyed | छौंदा टोल टैक्स पर परचून से भरे ट्रक में लगी आग; आगरा से ग्वालियर जा रहा था ट्रक, लाखों का माल खाक

Fire in truck filled with groceries on Chhonda toll tax; Truck was going from Agra to Gwalior, goods worth lakhs destroyed | छौंदा टोल टैक्स पर परचून से भरे ट्रक में लगी आग; आगरा से ग्वालियर जा रहा था ट्रक, लाखों का माल खाक


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Morena
  • Fire In Truck Filled With Groceries On Chhonda Toll Tax; Truck Was Going From Agra To Gwalior, Goods Worth Lakhs Destroyed

मुरैना16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

छौंदा टोल प्लाजा के पास ट्रक में लगी आग।

परचून का सामान लेकर आगरा से ग्वालियर की ओर जा रहे एक ट्रक में रविवार की दोपहर छौंदा टोल टैक्स पर आग लग गई। चूंकि आग टोल टैक्स के पास लगी इसलिए वहां लगे बोरवेल से आग बुझाई गई और नपा की दमकल भी मौके पर पहुंच गई, जिससे आधा घंटे बाद आग बुझाई जा सकी। ड्राइवर-क्लीनर सकुशल बच गए। आग लगने से ट्रक में भरा लाखों का माल खाक हो गया। जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर एक मल्टी व्हीलर ट्रक परचून का सामान लेकर आगरा से ग्वालियर की ओर जा रहा था।

ट्रक में रेडीमेड गारमेंट, जूते सहित अलग-अलग प्रकार की वस्तुएं भी भरी हुई थीं। इसी दौरान जब ट्रक हाईवे पर छौंदा टोलटैक्स से गुजर रहा था। तभी अचानक ट्रक में भरे सामान से धुंआ निकलता हुआ दिखाई दिया। ड्राइवर ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया और नींचे कूंद गया। ट्रक से आग की लपटें उठती देख टोलटैक्स पर तैनात कर्मचारी भी आ गए और उन्होंने वहां लगे बोरवेल से पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

इसी बीच सूचना पाकर दमकल वाहन भी मौके पर पहुंच गया। तकरीबन आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। ट्रक में भरा सामान आग से पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुका था। ट्रक ड्राइवर के अनुसार आगजनी की घटना में लाखों का नुकसान हुआ है।



Source link