Health camp organized under ‘Ek Kadam’ program at Village Midka | ग्राम मिडका में ‘एक कदम’ कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य शिविर आयोजित

Health camp organized under ‘Ek Kadam’ program at Village Midka | ग्राम मिडका में ‘एक कदम’ कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य शिविर आयोजित


लवकुशनगर13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लवकुशनगर विकासखंड के ग्राम मिडका में आभार महिला समिति छतरपुर की ओर से “एक कदम” अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बालिकाओं व बच्चों को मास्क एवं दवाईयों का वितरण किया गया, उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

महिला आभार समिति के वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि संस्था 20 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र में काम कर रही है। संस्था द्वारा 10 ग्राम पंचायतों के 15 ग्रामों “एक कदम” कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वरोजगार के लिए युवाओं एवं बच्चों को प्रोत्साहित और जागरूक किया जा रहा है।

इस शिविर में 180 बालिकाओं का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बालिकाओं को मास्क, दवाईयों का मुफ्त वितरण किया गया। मिश्रा ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य किसी कारणवश शिक्षा छोड़ चुकी बालिकाओं को निशुल्क शिक्षा प्रदान कराना व स्वरोजगार प्रदान कराना है।

इसके तहत सिलाई ब्यूटी पार्लर इत्यादि संस्था द्वारा नि:शुल्क शिक्षा में शिक्षक एवं किताबें नि:शुल्क दी जाती है व समय-समय पर खेलकूद प्रतियोगिताएं कराई जाती हैं। इस शिविर में लवकुशनगर अस्पताल के डॉ सुधीर दुबे, नर्स संगीता मिश्रा, आभार संस्था से सुरेश सैनी, प्रियांशी श्रीवास्तव, प्रियंका द्विवेदी, प्रतिक्षा तिवारी, राम देवी प्रजापति सहित अनेक लोग मौजूद रहे।



Source link