Health department issued instructions for festivals | त्योहारों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए निर्देश

Health department issued instructions for festivals | त्योहारों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए निर्देश


श्योपुर11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आगामी त्योहार के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आयुक्त स्वास्थ्य डॉ. संजय गोयल ने समस्त कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन एवं अधिष्ठाता चिकित्सा महाविद्यालयों को कोरोना की गाइड लाइन के अनुरूप आवश्यक सतर्कता बरतने को कहा है।

जारी निर्देशों में कहा गया है कि आगामी त्योहार के दृष्टिगत धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन एवं सामुदायिक कार्यक्रमों में कोरोना संक्रमण के बचाव संबंधी सभी कार्य किए जाएं। आयोजन स्थल का सीमांकन कर थर्मल स्क्रीनिंग, दूरी आदि के पालन के लिए विस्तृत नियोजन करें। स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ रखते हुए आवश्यकतानुसार आयोजन स्थल पर एम्बुलेंस की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं।



Source link