Humidity again engulfed the evening with strong sunlight in the day, the mercury at 33 degrees | दिन में तेज धूप के साथ शाम को उमस ने फिर घेरा, दिन का पारा 33 डिग्री पर

Humidity again engulfed the evening with strong sunlight in the day, the mercury at 33 degrees | दिन में तेज धूप के साथ शाम को उमस ने फिर घेरा, दिन का पारा 33 डिग्री पर


श्योपुर8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दोपहर में तेज धूप के चलते बड़ौदा रोड पर पसरा सन्नाटा।

  • जिले हवा रुकने के साथ ही बढ़ने लगी गर्मी, खाड़ी में सिस्टम बनने का असर

मौसम में अचानक से फिर बदलाव आ गया है, दिन में तेज धूप के साथ अब शाम को भी ठंडक की जगह उमसभरी गर्मी ने ले ली है। यह पश्चिमी हवा रुकने के साथ खाड़ी में बन रहे सिस्टम के कारण है। ऐसे में धूप में तेजी आ गई और सुबह-शाम को छाए बादलों के कारण उमस बढ़ रही है।

अब तक दिन-रात में मौसम में काफी अंतर आ रहा था, रात में ठंड तो दिन में गर्मी थी। लेकिन अब रविवार को मौसम अचानक से एक सामान हो गया है। यहां दिन के साथ शाम को भी तेज गर्मी व उसम ने लोगों को एक बार फिर से घेर लिया। हालांकि दिन-रात के पारे में अभी भी 10 डिग्री से ज्यादा का अंतर है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार अब रात का तापमान भी बढ़ेगा।

मौसम पर्यवेक्षक रमेश शर्मा के अनुसार खाड़ी में बने सिस्टम व पश्चिमी हवा रुकने के कारण गर्मी में तेजी आई है। प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के आसार भी बन रहे है। इसका असर यहां भी हो रहा है। रविवार को सुबह से ही तेज धूप के साथ गर्मी से लोग दिनभर परेशान रहे। जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री पर पहुंच गया जो कि बीते रोज की अपेक्षा में दो डिग्री ज्यादा था और न्यूनतम पारा 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।



Source link