Kamal Nath Is Second Richest and Shivraj Singh Chouhan Is Poor Man; Says Madhya Pradesh Morena Congress Leader Ahead By-Election 2020 | मुरैना के दिनेश गुर्जर ने शिवराज को भूखे नंगे घर का बताया, कमलनाथ को दूसरे नंबर का अमीर कहा; नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, यही इनकी मानसिकता

Kamal Nath Is Second Richest and Shivraj Singh Chouhan Is Poor Man; Says Madhya Pradesh Morena Congress Leader Ahead By-Election 2020 | मुरैना के दिनेश गुर्जर ने शिवराज को भूखे नंगे घर का बताया, कमलनाथ को दूसरे नंबर का अमीर कहा; नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, यही इनकी मानसिकता


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Kamal Nath Is Second Richest And Shivraj Singh Chouhan Is Poor Man; Says Madhya Pradesh Morena Congress Leader Ahead By Election 2020

भोपाल5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कांग्रेस नेता के दिनेश गुर्जर के बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है।

  • मुरैना से पहले मांग रहे थे टिकट, दिनेश की जगह राकेश मावई को टिकट मला
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बाद गृहमंत्री ने भी कमलनाथ पर निशाना साधा

मध्यप्रदेश के उपचुनाव में नेता अपनी हदें पार करने में लगे हुए हैं। अब मुरैना के कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ जहर उगला है। उन्होंने कहा कि शिवराज तो भूखे नंगे घर से पैदा हुए हैं। हमारे कमलनाथ देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति हैं। यह बात उन्होंने मुरैना में एक सभा में कही। इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि यही कांग्रेस की मानसिकता है। वे तो चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। गरीब और गरीबी को वे क्या समझेंगे।

मुरैना से दिनेश ने टिकट मांगा था

दिनेश गुर्जर कांग्रेस की तरफ से मुरैना सीट के लिए सबसे प्रबल दावेदार थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। उनकी जगह राकेश मावई को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में अब दिनेश के इस बयान से पार्टी असहज स्थिति में दिखने लगी है। मुरैना से राकेश के सामने से भाजपा के रघुराज सिंह कंषाना खड़े हैं। पिछले 2018 के चुनाव में रघुराज सिंह कंषाना कांग्रेस प्रत्याशी थे। उन्होंने भाजपा के रुस्तम सिंह को 20849 वोटों से हराया था। इस बार वे भाजपा से लड़ रहे हैं।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का तंज

गृह मंत्री मिश्रा ने अपने सरकारी निवासी पर सोमवार सुबह गुर्जर के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस जिंदगी भर गांधी परिवार के आगे घुटने टेकती आई है। उन्हें गरीबी या गरीबों से कोई लेना देना नहीं है। दिनेश गुर्जर ने यह बोल भी दिया है। जनता की पीड़ा वही समझ सकता है जो जनता के बीच से गया हो। चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले पीढ़ा नहीं समझ सकता। छोटे परिवार में पैदा होना गुनाह नहीं। हमारे नेता जनता की पीढ़ा बेहतर समझते हैं। कांग्रेस हमेशा विधायक, महिलाओं का अपमान करती आई है। कमलनाथ के बड़े उद्योग पति होने से कुछ लाभ नहीं हुआ। हमारे लिए तो जनता ही भगवान और जनार्दन हैं। अपने आराध्य के सामने घुटने टेकने में क्या गलत है।



Source link