- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Listet Goons Broke Carts With Friends, People Stopped If They Entered The House And Stabbed Them, Broke Their Heads
इंदौर21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मौके पर पहुंची पुलिस ने रहवासियों की क्षतिग्रस्त गाड़ियाें की जांच की।
- नाइट्रावेट बेचते और खुद भी नशा करते हैं बदमाश
मुखर्जी नगर में रविवार शाम बाइक से आए तीन नशेड़ी बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने गालियां देते हुए रहवासियों से गाड़ी हटाने का कहा। लोगों को धमकाया। एक व्यक्ति के सिर पर हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया। बदमाश यहां आने से पहले दिन में सुखलिया में भी चाकूबाजी कर चुके थे। पुलिस ने जानलेवा हमले का केस दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। एक बदमाश जिलाबदर रह चुका है।
उधर, आक्रोशित भीड़ ने दो बदमाशों को मौके पर ही पीट दिया। बाणगंगा टीआई राजेंद्र सोनी के अनुसार शाम 6 बजे दोपहिया वाहन पर आकाश, बबलू और अमन आए। रास्ते से निकलने को लेकर विवाद किया और 4-5 गाड़ियां फोड़ते हुए भाग गए। रहवासी थाने पहुंचे तो बदमाश फिर आए और महिलाओं को धमकी दी। उनके हाथ में चाकू और अन्य हथियार थे। पुलिस के जाते ही युवक पर हथियार से हमला कर दिया।
नाइट्रावेट बेचते और खुद भी नशा करते हैं बदमाश
हमले में जख्मी दैनिक भास्कर के उपसंपादक प्रकाश भालेराव ने पुलिस को बताया वे जब थाने से घर लौटे तो बदमाश दोबारा आए। उन्होंने घर में घुसकर चाकू और अन्य हथियार से उनके सिर पर वार कर दिया। फिर हाथ पर मारा। प्रकाश के पूरे कपड़े खून से तर हो गए। परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए। प्रकाश ने बताया आकाश कुख्यात बदमाश है। तीनों नाइट्रावेट बेचते हैं और खुद भी लेते हैं। नशे में मोहल्ले के लोगों को निशाना बनाते हैं।