- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Madhya Pradesh Man Jumps In Front Of Oncoming Train In BhopalPainter Jumped Life In Front Of Train In Bhopal; Disappeared From Home Yesterday, Mobile Was Also Switched Off, Relatives Found Lying On Railway Track
भोपाल32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
छोला मंदिर इलाके में 23 साल के लड़के ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया।
- सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका
- पुलिस को खुदकुशी के पीछे आर्थिक तंगी से परेशानी की आशंका, जांच शुरू हुई
भोपाल के छोला मंदिर थाना क्षेत्र में एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। वह बीते चौबीस घंटों से घर से गायब था। सोमवार दोपहर उसकी लाश परिजनों को रेलवे ट्रैक के पर पड़ी मिली। हालांकि सुसाइड नोट नहीं मिलने से खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
करोंद निवासी 23 वर्षीय राकेश सूर्यवंशी पिता बाबूलाल सूर्यवंशी का पेटिंग का काम था। छोला मंदिर पुलिस थाने के टीआई अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि राकेश रविवार से घर से गायब था। सुबह वह अभी आने का कहकर निकला था। सोमवार दोपहर उसका शव भानपुर के पास रेलवे ट्रैक पर मिला। उसने सुबह ही ट्रेन के सामने आकर जान दे दी। लोगों की सूचना पर शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों ने भी अब तक कोई विशेष कारण नहीं बताया है।
शाम 4 बजे फोन बंद कर लिया था
परिजनों ने बताया कि राकेश ने रविवार शाम करीब 4 बजे अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया था। उसके बाद उसका किसी से संपर्क नहीं था। वह रात भी यहां-वहां भटकते रहा होगा। परिजन भी दोपहर बाद से ही उसकी तलाश कर रहे थे। वह घर से कुछ भी कहकर नहीं निकला था।
आर्थिक कारण होने की आशंका
टीआई मौर्य के अनुसार राकेश पेटिंग का काम करता था। लॉकडाउन के कारण उसके पास काम नहीं था। इसके कारण मानसिक तनाव रहने की आशंका है। सुसाइड का यह एक कारण हो सकता है। हालांकि अन्य कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। परिजनों के साथ ही दोस्तों और साथ में काम करने वालों से पूछताछ की जाएगी।